Pushkar में जल-प्रलय जैसे हालात, सबकुछ जलमग्न !

राजस्थान तक

ADVERTISEMENT

Flood-like situation in Pushkar, everything submerged!

social share
google news

पुष्कर में शनिवार की रात्रि से बरसात का दौर जारी रहने से अब हालात धीरे धीरे विकट होते जा रहे हे लगातार बरसात होने से पुष्कर की निचली बस्तियां जलमग्न हो गई हे घरों में पानी भरने से लोगो को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है परिक्रमा मार्ग पर दिनेश पाराशर की दुकान के सामने वर्षो पुराना विशाल बरगद का पेड़ जड़ सहित गिर गया तथा बरगद का पेड़ गिरने से बिजली के तार और खंबे डीपी टूट गए तो वही लगातार हो रही बरसात से जनजीवन अस्त व्यस्त हो रखा हे लोग घरों में कैद हो रखे हे परिक्रमा मार्ग सावित्री मार्ग गुरुद्वारे के बाहर वराह घाट चौक पुराने रंगजी मंदिर माली मोहल्ले में पानी भरने से लोगो को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। सिवरेज की पपिंग मशीनें बंद होने से सिवरेज लाइने भी हुई ओवर फ्लो गई। बिपरजाय चक्रवती तूफान का रेड अलर्ट घोषित होने के बाद भी प्रशासन ने नही उठाए कोई ठोस कदम प्रशासन और नगरपालिका की लापरवाही का खामियाजा भुगतना पड़ रहा है पुष्कर वासियों को अगर लगातार बरसात का दौर जारी रहा तो पुष्कर में अब विकट स्थिति उत्पन्न हो सकती है निचली बस्तियों में पानी भर जाने से लोगों का घरों से निकलना हुआ दुश्वार घरों में घुसा पानी लोग हो रहे हे परेशान।

Flood-like situation in Pushkar, everything submerged!

ADVERTISEMENT

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT