मोदी पर गहलोत का बड़ा हमला, पेपर लीक में RPSC का नाम लेकर क्या बोल गए सीएम!

राजस्थान तक

ADVERTISEMENT

Gehlot’s big attack on Modi, what did the CM say by taking the name of RPSC in the paper leak!

social share
google news

राजस्थान सरकार के पास सरकारी नौकरियां सीमित हैं इसलिए प्रदेश में युवाओं को रोजगार देने के लिए निजी क्षेत्रों में रोजगार देने की कवायद की जा रही है। यह कहना है राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का। सीएम गहलोत अजमेर में कौशल एवं उद्यमिता विभाग की ओर से आयोजित जॉब फेयर में युवाओं को संबोधित कर रहे थे। कार्यक्रम के बाद मीडिया से बातचीत में सीएम गहलोत ने कहा की देश में महंगाई बढ़ रही है। महंगाई पर कैसे नियंत्रण हो, बेरोजगारों को कैसे रोजगार मिले, ये दो मुद्दे ऐसे है जिससे जनता में आक्रोश है। गहलोत ने राजस्थान में करप्शन पर हो रही कार्रवाई के सवाल पर बोलते हुए कहा कि राजस्थान में सबसे ज्यादा करप्शन के खिलाफ कार्रवाई की जा रही जिसके चलते कलेक्टर , एसपी सहित आरपीएससी मेम्बर पर पद पर रहते हुए कार्रवाई की गई है। गहलोत ने कहा कि भाजपा शासित राज्यों में भी भ्रष्टाचार चरम पर है लेकिन वहां कार्रवाई नहीं की जाती है जबकि कांग्रेस के शासनकाल में भ्रष्ट आरपीएससी मेम्बर पर पद पर रहते हुए कार्रवाई कर एक मिसाल कायम की गयी है। गहलोत ने आरोप लगाया कि तमिलनाडु में 40 प्रतिशत कमिशन की सरकार है लेकिन हम राजस्थान में भ्रष्टाचर को लेकर जीरो टॉलरेंस की नीति पर काम कर रहे हैं। मुख्यमंत्री अजमेर से सीधे दिल्ली के लिए रवाना हुए थे। बताया जा रहा है कि राजस्थान कांग्रेस में चल रहे ताजा घटनाक्रम के विषय में दिल्ली में एक उच्च स्तरीय मंथन होना है लेकिन मीडिया के सवालों का जवाब देते हुए गहलोत ने कहा कि दिल्ली हमारा मुख्यालय है जहां हम सिखने जाते है, दिल्ली यात्रा भी उसी का हिस्सा है।

Gehlot’s big attack on Modi, what did the CM say by taking the name of RPSC in the paper leak!

ADVERTISEMENT

यह भी देखे...

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT