Sri Ganganagar के हरिराम ज़िंदा हैं, पर अपनी ही कब्र क्यों खोद डाली?

राजस्थान तक

ADVERTISEMENT

Hariram of Sri Ganganagar is alive, but why did he dig his own grave?

social share
google news

श्रीगंगानगर जिले के अनूपगढ़ के रहने वाले इस बुजुर्ग का नाम हरिराम नायक है…उम्र के आखिरी पड़ाव पर जब इन्हें घर में आराम करना था, तब इन्हें एसडीएम ऑफिस के बाहर धरना देना पड़ रहा है। किसी ने फरियाद नहीं सुनी को खुद ही अपनी कब्र खोद डाली और उसमें बैठकर धरना देने लगे, आखिर ऐसी भी क्या मजबूरी है जो इस बुजुर्ग को इतनी तकलीफ झेलनी पड़ रही है। इसकी वजह है बैंक का कर्जा, जो कि हरिराम ने अपनी पत्नी लक्ष्मी के नाम पर लिया था, लेकिन अब इनकी पत्नी का स्वर्गवास हो चुका है, सरकार ने वादा किया था कि किसानों का कर्ज माफ होगा, खुद राहुल गांधी ने कर्जमाफी को लेकर एक से दस तक की गिनती सुनाई थी, लेकिन सरकार बनते ही सारे वादे हवा में फुर्र हो गए। अब हरिराम ने भी ज़िद पकड़ ली है, कि या तो सरकार कर्ज माफ करे या फिर इसी कब्र में इन्हें दफना दिया जाए, जो ये खुद ही खोद कर बैठे हैं।

ADVERTISEMENT

ADVERTISEMENT

यह भी देखे...

Hariram of Sri Ganganagar is alive, but why did he dig his own grave? 

ADVERTISEMENT

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT