पायलट के पिता समान हेमाराम, अब करने लगे गहलोत की तारीफ़!

राजस्थान तक

ADVERTISEMENT

Hemaram, like pilot’s father, now started praising Gehlot!

social share
google news

सचिन पायलट के बाद गहलोत सरकार में कैबिनेट मंत्री हेमाराम चौधरी ने गहलोत सरकार की योजनाओं की जमकर तारीफ की है। मंत्री हेमाराम चौधरी ने गहलोत सरकार की योजनाओं का बखान करते हुए कहा कि बिजली, पानी, सड़कों के नवीनीकरण समेत मूलभूत सुविधाओं को लेकर सरकार ने बेहतरीन काम किया है। मंत्री ने कहा कि महंगाई राहत कैंपों के माध्यम से सरकार ने 100 यूनिट बिजली फ्री, 500 रुपए में गैस सिलेंडर, चिरंजीवी बीमा योजना समेत कई योजनाएं पहुंचाने का काम किया है। इसके अलावा बिजली बिलों के फ्यूल चार्ज माफ और अब महिलाओं और बालिकाओं को स्मार्ट फोन दिए जा रहे है, जो उनके लिए फायदेमंद है। मंत्री ने कहा कि योजनाओं को ध्यान में रखते हुए जनता प्रदेश में सरकार को दुबारा मौका देगी।विधानसभा चुनाव लडने के सवाल मंत्री हेमाराम चौधरी ने कहा कि मेरी चुनाव लडने की कोई इच्छा नहीं है, फिर निर्णय पार्टी करेगी। हेमाराम चौधरी ने कहा कि मैं चाहता हूं कि किसी और को मौका दिया जाए। मैंने पहला चुनाव 1980 में लड़ा था। मंत्री ने कहा कि करीब 44 साल मुझे राजनीति करते हुए हो गए। जनता ने मुझे काफी प्यार और विश्वास जताकर कोई कमी नहीं छोड़ी। मैने भी जनता के लिए विकास कार्यों में कोई कमी नहीं छोड़ी। हालांकि, नर्मदा नहर परियोजना का पानी अब तक गुड़ामालानी में नहीं पहुंचा है। इसका मुझे अफसोस है। लेकिन, अब टेंडर लग गया है और जल्द ही नहर का मीठा पानी गुड़ामालानी की जनता को मिल सकेगा।दरअसल, मंत्री हेमाराम चौधरी गुड़ामालानी में इंदिरा गांधी स्मार्ट फोन योजना के कार्यक्रम के तहत पहुंचे थे। जहां मंत्री हेमाराम ने महिलाओं और बालिकाओं को स्मार्ट फोन वितरित किए। इस दौरान मंत्री हेमाराम ने कहा कि आज के युग में मोबाइल फोन हर किसी की जरूरत बन गया है। लेकिन, सभी को इसके सदुपयोग को समझने की आवश्यकता है। सदुपयोग करने से मोबाइल शिक्षा का क्षेत्र हो या कू अन्य क्षेत्र हमारे से कारगर साबित होगा। कार्यक्रम के दौरान स्थानीय कांग्रेस नेता और इंदिरा गांधी स्मार्ट फोन योजना के लाभार्थी मौजूद रहे।

Hemaram, like pilot’s father, now started praising Gehlot!

ADVERTISEMENT

यह भी देखे...

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT