मुझे राम मंदिर जाने के लिए आमंत्रण की जरूरत नहीं- सचिन पायलट

राजस्थान तक

ADVERTISEMENT

Sachin Pilot on Ram Temple: राजस्थान कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष और सीडब्ल्यूसी मेंबर सचिन पायलट से जब राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा में जाने के संबंध में आमंत्रण को लेकर पत्रकारों ने सवाल किया तो उन्होंने दो टूक कह दिया.

social share
google news

Sachin Pilot on Ram Temple: राजस्थान कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष और सीडब्ल्यूसी मेंबर सचिन पायलट से जब राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा में जाने के संबंध में आमंत्रण को लेकर पत्रकारों ने सवाल किया तो उन्होंने दो टूक कह दिया. पायलट बोले- मुझे अपनी आस्था प्रकट करने के लिए और मंदिर में दर्शन के लिए किसी के न्यौते की जरूरत नहीं है. ये धार्मिक और भावनात्मक मुद्दा है. देश में जितने भी तीर्थ हैं वहां हमारे साथी लोग जाते हैं. मुझे लगता है कि इसपर राजनीति करना गलत है. करना ही है तो महंगाई पर करें..मुद्दों पर करें… निवेश पर करें.. किसानों पर करें.. आज कच्चे तेल का दाम दुनिया में आधा हो गया है फिर भी पेट्रोल के भाव कम नहीं हो रहे. भाजपा कुछ काम करे तो वो योगदान, श्रमदान या अच्छी नीति है… बाकी पार्टियां करें तो वे रेवड़ी है.

I don’t need an invitation to go to Ram temple – Sachin Pilot

ADVERTISEMENT

यह भी देखे...

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT