भरतपुर में दलित बच्चे ने टीचर के कैंपर से पिया पानी तो हुई जमकर पिटाई!

राजस्थान तक

ADVERTISEMENT

In Bharatpur, Dalit child drank water from teacher’s camper and was beaten severely!

social share
google news

देश ने चाहे आज चांद पर अपनी मौजूदगी दर्ज करवा दी हो लेकिन आज भी देश जातिगत भेदभाव के दंश से पीड़ित है। 1 साल पहले जालौर में मटके से पानी पीने पर एक बच्चे की पिटाई कर दी गई, अब ऐसा ही मामला भरतपुर में सामने आया है। भरतपुर के बयाना में एक सरकारी स्कूल में 7 वीं क्लास में पढ़ने वाले दलित समुदाय के छात्र की अध्यापक ने इसलिए लात घूसों और डंडे से पिटाई कर डाली क्योंकि उसने अध्यापकों के कैंपर से पानी पी लिया था । मामला बयाना थाना इलाके के भीम नगर में राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय का है। घटना के बारे में जब बच्चे ने अपने घर पर बताया तो परिजन, गांव के लोग और भीम आर्मी के लोग इकट्ठा होकर रविवार सुबह स्कूल पहुंचे जहां सूचना के बाद पुलिस भी मौके पर पहुंची थी । दलित समुदाय के लोगों ने अध्यापक गंगाराम गुर्जर को पकड़ लिया और मारपीट शुरू कर दी जिसके बाद पुलिस ने अध्यापक को अपने कब्जे में ले लिया और थाने लेकर आ गई । इसे लेकर जब राजस्थान तक ने पीड़ित लड़के से बात की तो उसने बताया कि मेरे अलावा और भी बच्चों ने पानी पिया था, लेकिन उच्च जाति होने के कारण उनको तो बैठा दिया लेकिन मेरी पिटाई कर डाली।

In Bharatpur, Dalit child drank water from teacher’s camper and was beaten severely!

ADVERTISEMENT

यह भी देखे...

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT