सांसद Manoj Rajoriya के सामने सरकारी इंजीनियर के मुंह पर भाजपाइयों ने पोती कालिख!

राजस्थान तक

ADVERTISEMENT

In front of MP Manoj Rajoriya, the BJP’s granddaughter blackened the face of the government engineer!

social share
google news

राजस्थान के धौलपुर जिले में भाजपा कार्यकर्ताओं ने सांसद डॉ.मनोज राजौरिया के नेतृत्व में अघोषित विद्युत् कटौती को लेकर रैली निकाल कर विद्युत निगम कार्यालय का 27 जुलाई को घेराव कर प्रदर्शन किया था.सांसद राजोरिया समेत अन्य बीजेपी के पदाधिकारियों ने विद्युत निगम के एसई बीएस गुप्ता और एक्सईएन रूप सिंह को धरना स्थल पर बुला कर दोनों अधिकारियो को जमीन पर बिठा कर वार्ता के दौरान भारतीय जनता युवा मोर्चा के जिलाध्यक्ष भूपेंद्र घूरैया ने एसई बीएस गुप्ता के मुंह पर कालिख लगा दी थी और मौके पर पुलिस कर्मियों ने उन्हें कार्यकर्ताओ से बचा कर ऑफिस पहुंचाया था.इस मामले में विद्युत निगम के अधीक्षण अभियंता बीएस गुप्ता ने भाजपा के तीन नामजद पदाधिकारियों समेत अन्य के खिलाफ कोतवाली पुलिस थाना पर मामला दर्ज कराया हैं.पुलिस ने आईपीसी की धारा 143,332,353,504 में मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी हैं. विद्युत निगम के अधीक्षण अभियंता बीएस गुप्ता पुत्र घनश्याम दास गुप्ता ने कोतवाली पुलिस थाना पर दर्ज कराई गई रिपोर्ट में बताया हैं कि 27 जुलाई को बीजेपी सांसद डॉ.मनोज राजोरिया,बीजेपी जिलाध्यक्ष श्रवण वर्मा के नेतृत्व में भाजपा पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं द्वारा मचकुंड चौराहे पर स्थित अधीक्षण अभियन्ता विद्युत निगम कार्यालय के बाहर विद्युत कटौती और समस्याओं के लिये धरना प्रदर्शन किया जा रहा था और धरना प्रदर्शन में करीब दो सौ कार्यकर्ता मौजूद थे.एस ई गुप्ता ने रिपोर्ट में बताया हैं कि धरना प्रदर्शन के दौरान उन्हें कार्यालय के बाहर वार्ता के लिये बीजेपी के पदाधिकारियों ने बुलाया था। वार्ता के दौरान वहां मौजूद भाजपा युवा मोर्चा के जिलाध्यक्ष भूपेन्द्र घुरैया द्वारा अचानक आवेशित होकर उनके साथ अभद्रता,धक्का मुक्की और हमला करते हुये मुंह पर स्याही लगा दी। रिपोर्ट में एसई गुप्ता ने बताया हैं कि घटना के समय भूपेंद्र घुरैया का साथ जयवीर पोसवाल,कमल पहाडिया और अन्य कार्यकर्ताओ ने दिया। घटना के समय विभाग के अधिशाषी अभियंता रूप सिंह गुर्जर,सहायक अभियंता प्रवेन्द्र सिंह,राजस्व अधिकारी गणेश झां समेत अन्य विभागीय कर्मचारी के साथ पुलिस बल मौजूद था। रिपोर्ट में बताया हैं कि मौके पर मौजूद पुलिस कर्मियों और विभागीय कर्मचारियो द्वारा बीच बचाव कर उन्हें बचाया। बता दें कि धौलपुर जिले में बीजेपी कार्यकर्ताओं ने सांसद डॉ.मनोज राजौरिया के नेतृत्व में जिले में चल रही अघोषित विद्युत् कटौती को लेकर 27 जुलाई को रैली निकाली और विद्युत निगम कार्यालय का घेराव कर प्रदर्शन किया था। इस दौरान विद्युत निगम कार्यालय के मुख्य द्वार पर लगी पुलिस को बीजेपी कार्यकर्ता धक्का देकर कार्यालय के अंदर पहुंच गए और जमीन पर बैठ कर गहलोत सरकार और विद्युत निगम के अधिकारियो के खिलाफ जम कर नारेबाजी की थी.सांसद राजोरिया समेत अन्य बीजेपी के पदाधिकारियों ने विद्युत निगम के एसई बीएस गुप्ता और एक्सईएन रूप सिंह को धरना स्थल पर बुला कर दोनों अधिकारियो को जमीन पर बिठाया था। दोनों अधिकारियो से वार्ता के दौरान भारतीय जनता युवा मोर्चा के जिलाध्यक्ष भूपेंद्र घूरैया ने एसई बीएस गुप्ता के एक गाल पर कालिख लगा दी थी.इसी दौरान मौके पर मौजूद पुलिस ने जिलाध्यक्ष भूपेंद्र घुरैया को रोक लिया था और भाजपा कार्यकर्ताओ में हड़कंप मच गया था.इसी दौरान मौके पर मौजूद पुलिसकर्मियों ने एसई को कार्यकर्ताओ की भीड़ में से निकाल कर सुरक्षित कार्यालय में पहुंचाया था। इस दौरान पुलिस से भाजपा कार्यकर्ताओ की नोकझोंक भी हो गई थी और बीजेपी कार्यकर्ताओ को विद्युत निगम कार्यालय से बाहर कर दिया था। यह घटनाक्रम करौली-धौलपुर सांसद डॉ.मनोज राजोरिया के सामने हुआ था.

ADVERTISEMENT

ADVERTISEMENT

यह भी देखे...

In front of MP Manoj Rajoriya, the BJP’s granddaughter blackened the face of the government engineer!

ADVERTISEMENT

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT