पायलट के अनशन के लिए न्यौता बंटने लगा, समर्थन में आई छोटी बच्ची!
Invitations for the pilot’s fast began to be distributed, a little girl came in support!
ADVERTISEMENT
Invitations for the pilot’s fast began to be distributed, a little girl came in support!
राजस्थान में गर्मी की तपिश के साथ सियासी पारा भी हाई है और बीजेपी से लड़ने वाली कांग्रेस अपनों से ही मात खाई है. जी हाँ, चुनावी साल में प्रतिद्वंद्वी पार्टी के नेताओं से दो-दो हाथ करने के बजाय कांग्रेस अपने ही दो प्रमुख नेताओं की उलझन में ऐसे उलझी हुई है कि सुलझन का अब कोई रास्ता भी नजर नहीं आ रहा है. सर्दी के मौसम में ठंडे पड़े सचिन पायलट के सुर गर्मी लगते ही तीखे तेवर में बदल गए और सीएम गहलोत के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। अब 11 अप्रेल को पायलट अपनी ही सरकार के खिलाफ अनशन करने जा रहे है। सचिन पायलट के इस कदम को एक छोटी बच्ची ने समर्थन दिया है जिसकी तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. बच्ची एक स्लेट लिए खड़ी हुई है जिस पर लिखा है कि 11 अप्रैल को होने वाले पायलट साहब के अनशन में अधिक से अधिक संख्या में पधारे”।
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT
Invitations for the pilot’s fast began to be distributed, a little girl came in support!
ADVERTISEMENT