देते-देते थक गए क्या मुख्यमंत्री जी ?

राजस्थान तक

ADVERTISEMENT

Is the Chief Minister tired of giving?

social share
google news

सीएम साहब आप प्रदेश भर में महंगाई राहत कैंप लगा रहे हैं। कह रहे हैं कि 100 यूनिट फ्री बिजली से लोगों को राहत मिलेंगी। लेकिन ये कैसी राहत है, डिस्कॉम्स में उपभोक्ताओं पर फिर से 52 पैसे प्रति यूनिट का फ्यूल सरचार्ज लगाया है। यानि अगले बिल में हर उपभोक्ता से औसतन 500 से 5000 रुपये की वसूली होगी। डिस्कॉम ने दो सप्ताह पहले ही 45 पैसे प्रति यूनिट के हिसाब से फ्यूल सरचार्ज लगा कर औसतन 400 से 4000 रूपये की वसूली की है। और ऐसा एक तीन साल में तीसरी बार हुआ है जब उपभोक्ताओं से अधिकतम चार्ज लिया जा रहा है। सीएम साहब ऐसा लग रहा है कि आप एक हाथ से दे रहे हैं और दूसरे हाथ से वापस ले रहे हैं। डिस्कॉम चेयरमैन का दावा है कि हर महीने 100 यूनिट बिजली का उपभोग करने वाले उपभोक्ताओं पर उसका कोई असर नहीं होगा, लेकिन सीएम साहब आप ही बताइए कि इस भीषण गर्मी में क्या केवल उपभोक्ता केवल 100 यूनिट बिजली का उपभोग करेंगे। सीएम गहलोत कहते हैं कि आप मांगते-मांगते थक जाएंगे, लेकिन मैं देते-देते नहीं थकूंगा, फिलहाल तो सीएम साहब आप इन ग्रामीणों को बिजली दे दीजिए, ताकि छोटे बच्चे इस भीषण गर्मी में चैन की नींद सो सकें।

Is the Chief Minister tired of giving?

ADVERTISEMENT

यह भी देखे...

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT