Jaipur: चोरी से पहले भगवान से मांगी गुनाह की माफी, फिर बड़ी चोरी को अंजाम दे डाला!

राजस्थान तक

ADVERTISEMENT

Jaipur: Before the theft, sought forgiveness from God for the crime, then carried out the big theft!

social share
google news

ईमान हर किसी का होता है, चाहे वो चोर हो या कोई और। वो गलत कर रहा है, ये हमें तो पता है लेकिन ये उसे भी पता। अब आपको लग रहा कि हम आपको ये ज्ञान क्यों दे रहे है। हम आपको पूरी कहानी बताएं उससे पहले ये वीडियो देखिए। देखिए कैसे वीडियो में 3 शख्स एक बाइक पर बैठकर आते हैं। इसके बाद देखिए कैसे एक शख्स हाथ जोड़ता है और अपना काम पकड़ता है फिर देखिए कैसे तीनों बगल वाली गली जाते हैं और कुछ देखकर वापस आ जाते हैं। और फिर वापस चले जाते हैं। शातिर चोरों के द्वारा चोरी की वारदातों से जुड़े आपने कई वीडियो देखें होंगे, जिसमें चोर अपने नए नए तरीकों से वारदात को अंजाम देने में सफल हो जाते है और कई बार वो विफल होकर भागते हुए भी देखें जाते है. अब इस चोर को देखिए कैसे चोरी से पहले भगवान के सामने हाथ जोड़ रहा है। चोरी का ये वीडियो राजधानी जयपुर का है, जहां गुरु नानकपुरा में सोमवार सुबह 3 शातिर चोरों ने एक घर में डाका डालकर 50 लाख रूपये के जेवरात और 8 लाख रूपये की नगदी पर हाथ साफ कर दिया. लेकिन वारदात से पहले बाइक सवार 3 चोर जब घर के आगे पहुंचते है तब बाकायदा एक चोर घर के सामने स्थित गुरुद्वारा को देखते हुए पहले भगवान को याद करते हुए हाथ जोड़ता है और फिर बाईक चलाना वाला ही चोर अपने नकाब को ठीक करता है। बदमाशों ने सुबह-सुबह ही कुछ ही मिनटों में वारदात को ऐसा अंजाम दिया की घर में सौ रहे लोगों को भनक तक नहीं लगने दी. चोरी का खुलासा सुबह 6:30 बजे हुआ घर की एक महिला गुरूदारे से वापस आई। उससे पहले सुबह 5 बजे वो माँ गुरुद्वारा गई और जाने से पहले उन्होंने ग्राउंड फ्लोर की रोजाना की तरह कुंडी लगा दी. बाकि परिवार फर्स्ट फ्लोर पर सो रहा था। चोरों ने मौके का फायदा उठाते हुए लोहे की रोड़ से घर में अलमीरा तोड़कर 8 लाख रुपये कैश और करीब 50 लाख के आभूषण लूट लिए.

इसके बाद घर के सीसीटीवी फुटेज चैक किए लेकिन सामने आया कि चोर डीवीआर भी अपने साथ ले गए जिससे चोरी की वारदात कैद नहीं हुई लेकिन पड़ोसी के सीसीटीवी फुटेज देखें तो उसमें साफ हो गया. इसके बाद आदर्शनगर थाना पुलिस को सूचना दी गई और पुलिस ने मौके पर पहुंच सीसीटीवी फुटेज को अपने कब्जे में लेकर बदमाशों की तलाश शुरू कर दी है. पुलिस को अंदेशा है कि चोरी करने वाले बदमाशों में कोई परिचित भी है. जिसे घर और परिवारों वालों के बारे में सब कुछ पहले से पता था, तभी तो चोरों ने महिला के जाने के बाद वारदात को आसानी से अंजाम भी दिया और सफाई से डीवीआर भी अपने साथ लें गए. अब पुलिस ने 10 टीमों का गठन किया है जो चोरों की तलाश में लगी हुई है. आपका इस सीसीटीवी फुटेज को लेकर क्या कुछ कहना है, कॉमेंट बॉक्स में लिखकर बता सकते हैं।

ADVERTISEMENT

ADVERTISEMENT

यह भी देखे...

Jaipur: Before the theft, sought forgiveness from God for the crime, then carried out the big theft!

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT