Jaipur: पायलट का महारानी को जवाब – ‘मेरी भावना समझिए वसुंधरा जी’!

ADVERTISEMENT

Jaipur: Pilot’s reply to the Queen – ‘Understand my feelings Vasundhara ji’!

social share
google news

करप्शन वाले मुद्दे पर सचिन पायलट अपने स्टैंड पर अडिग हैं पायलट ने जयपुर में कहा कि बीजेपी के शासन में हुए भ्रष्टाचार के मामलों की सीबीआई से जांच की मांग करके उन्होंने कोई गुनाह नहीं किया है, पायलट ने कहा कि वो किसी व्यक्ति पर लांक्षन नहीं लगा रहे, बस सच सामने लाने की मांग कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि अनशन के दौरान उन्होंने बीजेपी के करप्शन को उजागर करने की बात कही थी, जो कि कहीं से भी पार्टी विरोधी गतिविधि नहीं थी। सचिन पायलट ने इशारों ही इशारों में वसुंधरा राजे को जवाब भी दे दिया है। पिछले दिनों सूरतगढ़ में वसुंधरा ने सचिन पायलट पर बिना नाम लिए ये कहते हुए निशाना साधा था कि कुछ लोग कहते हैं वो तो मिले हुए हैं, महारानी ने कहा था कि नींबू और दूध कभी एक नहीं हो सकते हैं। झूठे आरोप लगाने वालों को लगता है कि वो बार-बार झूठ बोलते रहेंगे और जनता उसे सच समझ लेगी।

Jaipur: Pilot’s reply to the Queen – ‘Understand my feelings Vasundhara ji’!

ADVERTISEMENT

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT