गहलोत खेमे से बड़ा बयान, सीएम के करीबी नेता बोले- ऐसी भाषा बर्दाश्त नहीं, अब पार्टी में नहीं रहेंगे पायलट!

राजस्थान तक

ADVERTISEMENT

Jakhar batting towards Gehlot in Jodhpur, threw ‘bouncer ball’ at Sachin!

social share
google news

पाली के पूर्व सांसद व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के बेहद करीबी बद्रीराम जाखड़ ने एक बार फिर सचिन पायलट को लेकर निशाना साधा है, कांग्रेस नेता सचिन पायलट की ओर से जन संघर्ष यात्रा पर तंज कसते हुए कहा कि दु:ख की बात है कि हमारे राजस्थान कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष और उप मुख्यमंत्री के पद पर रहने के बाद भी सचिन पायलट पार्टी के लिए जिस तरह की भाषा बोल रहे हैं वो कतई सही नहीं है, जाखड़ ने मंत्री हेमराम और मंत्री राजेन्द्र गुढ़ा को भी आड़े हाथ लिया। उन्होंने कहा कि अगर हेमाराम को लगता है कि सरकार भ्रष्ट थी तो ये लोग अब तक मंत्री क्यों बने बैठे रहे, मंत्रिमंडल से इस्तीफा क्यों नहीं दिया। जाखड़ ने विधायक चेतन डूडी के बयान को लेकर कहा कि चेतन डूडी ने बिल्कुल सही बयान दिया है, जाखड़ ने कहा कि केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत के खिलाफ सचिन पायलट क्यों नहीं बोल रहे हैं? सचिन पायलट पार्टी में रहेंगे नहीं और अगर रहे तो पार्टी को नुकसान होगा। जाखड़ ने कहा कि सचिन पायलट को सोचना चाहिए कि कांग्रेस पार्टी हमारी मां है और मां को हम ऐसे बोल रहे हैं।

Jakhar batting towards Gehlot in Jodhpur, threw ‘bouncer ball’ at Sachin!

ADVERTISEMENT

यह भी देखे...

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT