Jalore: Biparjoy का सैलाब बहा ले गया हाईवे, रेल-ट्रैक भी नहीं टिक पाया, जून में रिकॉर्ड बारिश!
Jalore: Flood of ‘Biparjoy’ washed away the highway, even the rail-track could not survive, record rain in June!
ADVERTISEMENT
Jalore: Flood of ‘Biparjoy’ washed away the highway, even the rail-track could not survive, record rain in June!
biparjoy storm created havoc in rajasthan: राजस्थान के जालोर मे बिपरजॉय तूफान के बाद भारी बारिश से जिस तरह बाढ़ के हालात बने थे, अब उसके निशान साफ तौर पर देखे जा रहे हैं. शनिवार को जिस तरह बाढ़ का पानी शहर में घुस गया था. यानि बाढ़ सांचौर को चीरते हुए आगे निकल गया था. उसके तबाही के निशान बडे़ भयावह देखने को मिल रहे हैं. साचौर मे बाढ़ का पानी जहां से प्रवेश किया, उसके बहाव क्षेत्र में आए करीब 125 से ज्यादा घर तबाह हो गये हैं. लोग घर छोड़कर अपनी जान बचाकर भागे थे. पीछे पानी के साथ घर बह गये.
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT
सांचौर के झेरडियावास कॉलोनी के हालात का जायजा लेने जब आजतक की टीम पहुंची तो वहां सैकड़ों लोग बुला-बुलाकर अपने घर को दिखाने लगे. मुआवजा मांगने लगे. उन्हे लगा कि प्रशासन आ गया है, लेकिन जब पता चला कि मिडिया है तो उनका विश्वास और मजबूत हुआ कि अब सरकार को मुआवजा देना ही होगा.
Jalore: Flood of ‘Biparjoy’ washed away the highway, even the rail-track could not survive, record rain in June!
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT