Karanpur: हार के बाद BJP प्रत्याशी सुरेंद्र पाल TT ने जताया अपना ये दर्द!

ADVERTISEMENT

सुरेंद्र पाल टीटी ने चुनाव हारने के बाद Rajasthan Tak से खास बातचीत में टीटी ने कहा- ‘मुझे मंत्री पद दिया था. मंत्री पद में भी जो विभाग दिए थे वो इस इलाके की विकास का युग लाने वाले थे. ये दुर्भाग्य है कि हमारे मतदाता इसे पहचान नहीं पाए. अपने मतदाताओं को विश्वास दिलाता हूं कि आने 5 साल में सरकार हमारी है.

social share
google news

Karanpur By-Election Result: करणपुर में बीजेपी का सबसे बड़ा दांव फेल हो गया. जनता ने इमोशनल एंगल को जवज्जोह दी और कांग्रेस के प्रत्याशी को विधायक चुना. इधर बीजेपी ने बड़ा दांव चलते हुए चुनाव से पहले ही वहां के प्रत्याशी सुरेंद्र पाल सिंह टीटी को मंत्री बना दिया. इसके बाद भी सुरेंद्र पाल टीटी चुनाव हार गए. चुनाव हारने के बाद Rajasthan Tak से खास बातचीत में टीटी ने कहा- ‘मुझे मंत्री पद दिया था. मंत्री पद में भी जो विभाग दिए थे वो इस इलाके की विकास का युग लाने वाले थे. ये दुर्भाग्य है कि हमारे मतदाता इसे पहचान नहीं पाए. अपने मतदाताओं को विश्वास दिलाता हूं कि आने 5 साल में सरकार हमारी है. बीजेपी की सरकार विकास नहीं रुकने देंगे और कार्यकर्ताओं को किसी भी तरह निराश नहीं होने देंगे और जिन मतदाताओं ने मतदान किया है उनका मान सम्मान करेंगे.’

Karanpur By-Election Result: What did Surendra Pal TT  say after the defeat?

ADVERTISEMENT

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT