Kota: शांति धारीवाल के जिले के बस स्टैंड की बदहाल तस्वीर, पहले भी हो चुके हैं हादसे!
Kota: Bad picture of Shanti Dhariwal’s district bus stand, accidents have happened earlier too!
ADVERTISEMENT
Kota: Bad picture of Shanti Dhariwal’s district bus stand, accidents have happened earlier too!
यूडीएच मीनिस्टर शांति कुमार धारीवाल कोटा में अपने विकास के काम की दुहाई देते हैं। मंत्री जी ने कोटा में सड़कें भी चमका दी और बड़े-बड़े चौराहे भी बना दिए और करोड़ों रुपए लगाकर चंबल रिवर फ्रंट भी बना दिया लेकिन मंत्री जी के घर से महज एक किलोमीटर की दूरी पर नयापुरा बस स्टैंड की स्थिति ऐसी है कि पूरा बस स्टैंड खंडर बना हुआ है। बस स्टैंड की छत पूरी तरह से जर्जर है। यात्री बस स्टॉप के यात्री हॉल में बैठे रहते हैं और पूरी छत ऊपर से टूट टूट कर नीचे गिर रही है। यहां पहले ही हादसा हो चुका है जिसमें वहां कैंटीन चला रहे एक युवक के ऊपर से छत झड़कर गिरने से सिर में गंभीर चोट आई। गनीमत रही कि उसमें युवक की जान नहीं गई। कैंटीन चला रहे मालिक ने प्रशासन को शिकायत भी की पर प्रशासन की तरफ से कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया। इसके चलते कैंटीन मालिक को खुद ही छत की मरम्मत करवानी पड़ी। ऐसे में घटना के बाद भी प्रशासन और रोडवेज विभाग आंखें मूंदे बैठा रहा और अभी तक बस स्टैंड का कोई कार्य नहीं किया गया इसके चलते लगातार छत चढ़ती जा रही है और दीवारों में दरारें पड़ी हुई है। बस स्टैंड की छत की यह स्थिति है कि वह कभी भी टूट कर गिर सकती है। कोई बड़ा हादसा हो सकता है। कोटा के नयापुरा बस स्टैंड से रोज हजारों यात्री सफर करते हैं। हजारों यात्रियों की जान को जोखिम में रखकर प्रशासन आंखें मूंदे बैठा है, राजस्थान तक ने जब नयापुरा बस स्टैंड का जायजा लिया और यात्रियों से बात की तो यात्रियों का साफ तौर पर कहना है कि ये गलत है। अगर ठत गिरती है तो किसी की जान जा सकती है। इस पर सरकार और प्रशासन को ध्यान देना चाहिए।
Kota: Bad picture of Shanti Dhariwal’s district bus stand, accidents have happened earlier too!
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT