Kota patient death in ICU: जिंदा मरीज़ देखते-देखते झुलस गया’!

राजस्थान तक

ADVERTISEMENT

Kota patient death in ICU: ‘Alive patient got scorched on seeing’!

social share
google news

कोटा संभाग के सबसे बड़े अस्पताल, एमबीएस अस्पताल की ये तस्वीरें आप भूले नहीं होंगे जब स्ट्रेचर और व्हीलचेयर ना होने की वजह से एक वकील पिता अपने बेटे को स्कूटी से तीसरी मंजिल पर पहुंचा देते हैं। और नहीं भूले होंगे कोटा संभाग के सबसे बड़े शिशु अस्पताल जेके लोन की ये तस्वीर जहां करोड़ों की लागत से नई बिल्डिंग तो बन गई, लेकिन छत है कि झरने की तरह बह रहा था। शिक्षा की नगरी का ये हाल तब है जब राजस्थान के नगर विकास मंत्री खुद कोटा से आते हैं। चिकित्सा मंत्री परसादी लाल मीणा कोटा के प्रभारी मंत्री हैं, फिर भी कोटा के तीन सबसे बड़े अस्पतालों की हालत ऐसी है कि मानो सब राम भरोसे चल रहा हो। इस बार कोटा मेडिकल कॉलेज अस्पताल से कुप्रबंधन की सबसे बड़ी तस्वीर सामने आई है.. जहां अस्पताल प्रबंधन की लापरवाही ने एक मरीज की बड़ी बेरहमी से जान लेली। अब ये वाकई लापरवाही थी या हादसा ये तो जांच के बाद पता चलेगा, लेकिन ये घटना इतनी दर्दनाक थी कि सुनकर आपके रोंगटे खड़े हो जाएंगे। कोटा मेडिकल कॉलेज अस्पताल के आईसीयू में भर्ती एक मरीज के ऑक्सीजन मास्क में अचानक आग लग गई.. इससे पहले कि कोई आग बुझा पाता, मरीज के चेहरे और छाती से होते हुए आग पूरे बदन में फैल गई और बिस्तर पर लेटे-लेटे ही मरीज की मौत हो गई। अब अस्पताल की जिम्मेदारी का आलम देखिए कि जिनके कंधों पर हजारों-लाखों लोगों के इलाज का दारोमदार हो वो कैसे अंग्रेजी में बात करके बात को घुमाते हैं, और कैसे बड़ी आसानी से अपना पल्ला झाड़ लेते हैं। सुना आपने.. मरीज की मौत आग लगने से नहीं बल्कि डॉक्टरों के दिए इलेक्ट्रिक शॉक से हुई, ये कहना है कोटा मेडिकल कॉलेज अस्पताल की प्रिंसिपल डॉ संगीता सक्सेना का। डॉक्टर मैडम भी कमाल हैं.. और कमाल है इनका ज्ञान जो आग लगने के बाद मरीज के बदन के निशान को भी झुठला दे रहा है। शायद डॉक्टर मैडम को बिस्तर के आसपास राख हो चुकी ये चीजें भी नजर नहीं आ रही.. अब कहा जा रहा है जांच होगी.. जब अस्पताल प्रशासन को ये नहीं पता कि आग लगी है या डॉक्टरों ने ही लगा दी, तो आप सोच सकते हैं क्या जांच होगी और क्या पता चलेगा।

Kota patient death in ICU: ‘Alive patient got scorched on seeing’!

ADVERTISEMENT

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT