Kota: प्रहलाद गुंजल बने वसुंधरा की ढाल-‘ताज तो महारानी ही पहनेंगी’!

ADVERTISEMENT

Kota: Prahlad Gunjal became Vasundhara shield Only the queen will wear the crown

social share
google news

कोटा उत्तर से बीजेपी के पूर्व विधायक प्रहलाद गुंजल ने गहलोत और पायलट के बयान पर वीडियो जारी कर अपनी बात रखी है और वसुंधरा की ओर से मैदान में उतरे हैं। वहीं पायलट- गहलोत के बयान को सोची समझी साजिश बताया और साथ में यह भी कह दिया कि वसुंधरा जी के नेतृत्व में राजस्थान में चुनाव होगा तो दोनों नेताओं के लिए सत्ता कपल और कल्पना जैसी रह जाएगी। प्रहलाद गुंजल ने कहा सोची-समझी योजना के तहत वसुंधरा जी को टारगेट कर रहे हैं सचिन पायलट से मुख्यमंत्री अशोक गहलोत अनकंफर्टेबल हैं।अशोक गहलोत जी का कल का बयान और सचिन पायलट जी का आज का बयान एक सोची समझी राजनीतिक साजिश है अभी दोनों ना उम्मीद नहीं है एक मुख्यमंत्री है और दूसरा उम्मीद लगा कर बैठा है कि आगे मैं बनूंगा दोनों यह ठीक तरीके से जानते हैं की वसुंधरा जी के नेतृत्व में चुनाव होते ही सत्ता इनके लिए सपना बन जाएगी दोनों डायरेक्ट इनडायरेक्ट सोची-समझी योजना के तहत वसुंधरा जी को टारगेट कर रहे हैं मुख्यमंत्री अशोक गहलोत सचिन पायलट से अनकंफर्ट हैं वसुंधरा जी को टारगेट करके सचिन आउट हो जाए वसुंधरा जी बीजेपी में एक्सपोज हो जाए मेरे झूठे आरोपों से मेरा रास्ता साफ हो जाए शायद 2023 का यह कैसी परंपरा पर सचिन पायलट चल रहे हैं कि मैं गहलोत को एक्सपोज कर दूं और ताकतवर नेता वसुंधरा का विरोध करके अपनी जमीन को मजबूत कर लूं यह एक सोची-समझी चाल है और मैं समझता हूं इसके पीछे एक भय है दोनों नेताओं के मन में क्योंकि राजस्थान में वसुंधरा जी के नेतृत्व में चुनाव होता है तो इनके लिए सत्ता कपल और कल्पना जैसी हो जाएगी मैं इन दोनों बयानों को खारिज करता हूं। 

Prahlad Gunjal, former BJP MLA from Kota North, released a video on the statement of Gehlot and Pilot and has entered the fray on behalf of Vasundhara. At the same time, Pilot-Gehlot’s statement was described as a well-planned conspiracy and also said that if there will be elections in Rajasthan under the leadership of Vasundhara ji, then the power for both the leaders will remain like a couple and imagination. Prahlad Gunjal said that Chief Minister Ashok Gehlot is unconfortable with Sachin Pilot who is targeting Vasundhara ji under a well thought out plan. Yesterday’s statement of Ashok Gehlot ji and today’s statement of Sachin Pilot ji is a well thought out political conspiracy, right now both There is no hope, one is the chief minister and the other is sitting hoping that I will become the next, both know very well that power will become a dream for them as soon as elections are held under the leadership of Vasundhara ji, both direct and indirect under a well thought out plan Vasundhara ji Chief Minister Ashok Gehlot is targeting Sachin Pilot Uncomfortable with Sachin Pilot Targeting Vasundhara ji Sachin should be out That I should expose Gehlot and strengthen my ground by opposing the powerful leader Vasundhara is a well thought out move and I understand that there is a fear in the mind of both the leaders because elections are going to be held in Rajasthan under the leadership of Vasundhara ji. If it happens then power will be like couple and imagination for them. I reject both these statements.

ADVERTISEMENT

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT