गहलोत-पायलट के सियासी युद्ध में फिर कूदे कृष्णम?
Krishnam again jumped into Gehlot-Pilot’s political war?
ADVERTISEMENT
Krishnam again jumped into Gehlot-Pilot’s political war?
राजस्थान का तापमान बहुत ज़्यादा है…..ख़ुदा ख़ैर करे. जी हां सचिन पायलट को सीएम बनाने की पैरवी करने वाले आचार्य प्रमोद कृष्णं के ट्ववीट ने एक बार फिर राजस्थान की राजनीति में सियासी तपिश पैदा कर गर्माहट ला दी है। जैसै जैसे चुनाव नज़दीक आ रहे हैं बयानों के ताबड़तोड़ सियासी वार देखने को मिल रहे हैं। और इसके लिए तमाम राजनीतिक दिग्गज अपने सियासी हथियारों को धार दे रहे हैं। जिसकी बानगी 11 जून को तब देखने को मिली जब सचिन पायलट ने एक बार फिर से अपने अंदाज़ में कह दिया की मैं पीछे हटने वाला नहीं हूं। और साथ ही ये भी कह दिया की नीली छतरी वाला न्याय करके रहता है।
Krishna again jumped into Gehlot-Pilot’s political war?
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT