गहलोत-पायलट के झगड़े पर पीएम मोदी भी मौज ले गए, गहलोत पर कस दिया ये तंज!

राजस्थान तक

ADVERTISEMENT

Modi also took pleasure in Gehlot-Pilot’s fight, tightened this taunt on Gehlot

social share
google news

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने राजस्थान की पहली वन्दे भारत ट्रेन का दिल्ली से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के ज़रिए शुभारंभ किया, वन्दे भारत ट्रेन सप्ताह में 6 दिन तक चलेगी, ये ट्रेन दिल्ली से जयपुर होते हुए अजमेर तक जाएगी। इस मौके पर पीएम ने सीएम गहलोत का धन्यवाद करते हुए उनपर तंज पर भी कस दिया, पीएम ने कहा कि तमाम सियासी संकटों के बावजूद गहलोत जी उनके कार्यक्रम में पहुंचे उसके लिए उनका हृदय से धन्यवाद, उन्होंने गहलोत को अपना मित्र कहते हुए उनके खूब मजे लिए। मोदी ने कहा कि जो काम आजादी के बाद नहीं हुए, उसकी भी मांग गहलोत जी ने की है, और वो काम भी केन्द्र सी सरकार जरूर पूरा करेगी। प्रधानमंत्री ने कहा कि इस वक्त गहलोत जी के तो दोनों हाथ में लड्डू है, रेलवे बोर्ड के चेयरमैन और रेल मंत्री दोनों राजस्थान से ही आते हैं।    

Prime Minister Narendra Modi inaugurated Rajasthan’s first Vande Bharat train through video conferencing from Delhi, Vande Bharat train will run for 6 days a week, this train will go from Delhi to Ajmer via Jaipur. On this occasion, while thanking CM Gehlot, the PM also took a jibe at him. For. Modi said that the work which was not done after independence, has also been demanded by Gehlot ji, and that work will definitely be completed by the central government. The Prime Minister said that at this time Gehlot ji has laddoos in both his hands, the Chairman of the Railway Board and the Railway Minister both come from Rajasthan.

ADVERTISEMENT

यह भी देखे...

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT