कर्नाटक में 10 लाख से ज्यादा राजस्थानी, सीएम गहलोत गिनवाने लगे अपनी योजनाएं

राजस्थान तक

ADVERTISEMENT

More than 10 lakh Rajasthanis in Karnataka CM Gehlot started counting his plans

social share
google news

एक तरफ पायलट ने बीते कुछ महीनों पहले हिमाचल प्रदेश के चुनाव में प्रचार करके पार्टी को बंमर जीत दिलाई। अब कर्नाटक में चुनाव हैं और सीएम गहलोत वहां मोर्चा संभाले हुए हैं। फिलहाल वो राजस्थान में हैं क्योंकि यहां भी तो चुनाव आने वाले हैं। लिहाजा यहां भी ध्यान देना जरूरी है। कर्नाटक में 10 लाख से ज्यादा राजस्थानी परिवार है, ऐसे में गहलोत वहां भी अपनी योजनाएं लोगों को गिनवा रहे हैं। मतलब कहीं पर निगाहें और कहीं पर निशाना। ऐसे में ये कहना भी गलत नहीं होगा कि कर्नाटक चुनाव राजस्थान चुनाव का सेमीफाइनल साबित हो सकता है। राजनीति में भगवान राम की एंट्री के बाद अब कर्नाटक चुनाव में बजरंग बली की भी एंट्री हो चुकी है। बीजेपी कांग्रेस पर हमलावर है। कह रही है कि कांग्रेस ने भगवान राम पर भी पाबंदी लगाई और अब वो बजरंग बली पर भी पाबंदी लगाना चाहती है। तो वहीं कांग्रेस कह रही है कि कांग्रेसी तो खुद बजरंगबली की भक्त है। कांग्रेस तो धर्म के नाम पर टकराव करने वालों पर प्रतिबंध लगाती है। 

On the one hand, Pilot campaigned in the Himachal Pradesh elections a few months ago and gave a bumper victory to the party. Now there are elections in Karnataka and CM Gehlot is leading there. Presently he is in Rajasthan because elections are about to come here too. That’s why it is important to pay attention here too. There are more than 10 lakh Rajasthani families in Karnataka, in such a situation, Gehlot is making people count his schemes there too. Means eyes somewhere and target somewhere. In such a situation, it would not be wrong to say that the Karnataka elections can prove to be the semi-finals of the Rajasthan elections. After Lord Ram’s entry in politics, now Bajrang Bali has also entered in Karnataka elections. BJP is an attacker on Congress. It is saying that Congress banned Lord Ram as well and now it wants to ban Bajrang Bali as well. So there the Congress is saying that the Congresswoman herself is a devotee of Bajrangbali. Congress bans those who create conflicts in the name of religion.

ADVERTISEMENT

यह भी देखे...

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT