Nagaur: वसुंधरा का नाम लेकर तेजाजी के भक्तों को सावधान कर रहे हनुमान!

राजस्थान तक

ADVERTISEMENT

Nagaur Hanuman is warning the devotees of Tejaji by taking the name of Vasundhara

social share
google news

आरएलपी चीफ हनुमान बेनीवाल के गढ़ नागौर में आज महारानी पहुंच रही हैं, बेनीवाल के गढ़ में पहुंचकर महारानी अपनी ताकत का अहसास करवाने वाली हैं। आज राजे तेजा स्थली खरनाल में लोक देवता तेजाजी महाराज के दर्शन करेंगी। इसके बाद महारानी कालवी गांव पहुंचकर स्व. लोकेंद्र सिंह कालवी श्रद्धासुमन अर्पित करेंगी, इसके बाद वो डीडवाना विधानसभा क्षेत्र के छोटी खाटू में आयोजित स्वागत समारोह में करेगी शिरकत करेंगी यहीं राजे एक सभा को भी संबोधित करने वाली हैं। वसुंधरा के दौरे से पहले बेनीवाल उनपर हमलावर हैं। साल 2009 से ही हनुमान बेनीवाल ये ये कहते आए हैं कि राजस्थान में अशोक गहलोत और वसुंधरा राजे के बीच मिलाजुली का खेल चल रहा है। बेनीवाल के इन आरोपों को तब और बल मिल गया, जब खुद अशोक गहलोत ने धौलपुर के मंच से ये बात सबको बता दी कि वसुंधरा राजे ने उनकी सरकार बचाई है। और तो और बेनीवाल अपने आरोपों को लेकर तब और उत्साहित हो गए, जब सचिन पायलट भी गहलो पर खुल्लम खुल्ला हमलावर हो गए। हनुमान बेनीवाल राजे के दौरे से इतने खफा हैं कि उन्होंने एक के बाद एक कई ट्वीट कर महारानी पर तेजा जी के नाम पर अपनी सियासत चमकाने का आरोप लगा दिया। बेनीवाल ने लिखा कि हमेशा तेजा भक्तों को धुतकारने वाली राज्य की पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे 11 मई को लोक देवता तेजाजी के मंदिर खरवाल में दर्शन करने के नाम पर खुद के राजनैतिक लक्ष्य साधने आ रही हैं, हनुमान बेनीवाल वसुंधरा को उनका एक पुराना वादा भी याद दिला रहे हैं। एक के बाद एक ट्वीट कर बेनीवाल ने वसुंधरा राजे पर कई सवाल दाग दिए। बेनीवाल ने वसुंधरा राजे से पूछा हैकि साल 2008 में जब वसुंधरा राजे ने तेजाजी के मंदिर में 11 लाख रुपए देने की घोषणा की थी तो आज 15 साल बाद उन्हें तेजाजी की याद कैसे आई ? बेनीवाल ने पूछा है कि सत्ता में रहते वक्त महारानी को तेजाजी याद क्यों नहीं आए। बेनीवालने कहा कि ‘वसुंधरा सरकार में हुए गोलीकांड को जनता अब तक भूल नहीं पाई है, जब आरक्षण की मांग को लेकर आंदोलित और हमेशा तेजाजी की जयकार करने वाले गुर्जर समाज के 80 भाइयों को महारानी ने ही सत्ता के मद में गोलियों से भुनवा दिया था। अब हनुमान जी के इलाके में घुसकर कोई उनके वोटरों को भड़काए, बरगलाए, ये भला बेनीवाल को कैसे बर्दाश्त होगा। लिहाजा महारानी के दौरे का विरोध करने के लिए हनुमान बेनीवाल कमर कस कर तैयार हैं।

The Queen is reaching Nagaur, the citadel of RLP Chief Hanuman Beniwal, today, the Queen is going to make her feel her power by reaching Beniwal’s citadel. Today, Raje Teja will visit Lok Devta Tejaji Maharaj at Sthali Kharnal. After this, after reaching Maharani Kalvi village, self. Lokendra Singh Kalvi will pay homage, after that she will attend a reception organized at Chhoti Khatu in Didwana assembly constituency, where Raje is also going to address a meeting. Before Vasundhara’s visit, Beniwal attacks her. Since 2009, Hanuman Beniwal has been saying that there is a game of collusion between Ashok Gehlot and Vasundhara Raje in Rajasthan. These allegations of Beniwal got more strength when Ashok Gehlot himself told everyone from the stage of Dholpur that Vasundhara Raje had saved his government. Moreover, Beniwal became more excited about his allegations when Sachin Pilot also openly attacked Gehlo. Hanuman Beniwal is so angry with Raje’s visit that he has tweeted one after the other accusing the Queen of shining her politics in the name of Teja ji. Beniwal wrote that Vasundhara Raje, the former chief minister of the state, who has always scolded Teja devotees, is coming to fulfill her political goals in the name of visiting Lok Devta Tejaji’s temple in Kharwal on May 11, Hanuman Beniwal Vasundhara also remembers an old promise of hers. Giving By tweeting one after the other, Beniwal stained many questions on Vasundhara Raje. Beniwal has asked Vasundhara Raje that in the year 2008, when Vasundhara Raje had announced to give 11 lakh rupees to Tejaji’s temple, how did she remember Tejaji today after 15 years? Beniwal has asked why the queen did not remember Tejaji when she was in power. Beniwal said that ‘the public has not yet forgotten the shooting incident in the Vasundhara government, when 80 brothers of the Gujjar community, who were agitating for the demand of reservation and always cheered for Tejaji, were shot dead by the queen in the name of power. . Now, by entering Hanuman ji’s area, someone instigates his voters, tricks them, how will Beniwal tolerate this? That’s why Hanuman Beniwal is ready to oppose the Queen’s visit.

ADVERTISEMENT

यह भी देखे...

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT