बिना नाम लिए महेश जोशी पर बरसे पायलट, कहा- ‘सरकार करे निष्पक्ष जांच’!

राजस्थान तक

ADVERTISEMENT

Pilot lashed out at Mahesh Joshi without naming him, said- ‘Government should conduct a fair investigation’!

social share
google news

पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट ने जयपुर में चांदी के टकसाल में मंत्री महेश जोशी का नाम लेकर आत्महत्या करने वाले रामप्रसाद मीणा के घर जाकर परिजनों से मिले. पायलट ने कहा कि जो भी आरोपी हो और उसका कद कितना भी बड़ा हो, सरकार को निष्पक्ष जांच करनी चाहिए. हमें समझ में नहीं आ रहा है कि जांच में देरी क्यों हो रही है। उन्होंने कहा कि परिवार बेहद गरीब है और डरा हुआ है. सरकार को मदद करनी चाहिए. जल संसाधन मंत्री महेश जोशी को इस्तीफ़ा देना चाहिए या नहीं, ये तो उन पर निर्भर करता है. हर आदमी के नैतिकता के अपने-अपने मापदंड होते हैं। पायलट ने कहा कि जब कोई जान देता है तो ऐसी घटनाएं बड़ा आहत करती हैं। आदिवासी समुदाय से आने वाले परिवार में एक गरीब व्यक्ति ने आत्महत्या की है, बहुत ही दयनीय और गरीब परिवार है, कोई इस तरह से अपनी जान देता है तो सचमुच दिल दहल जाता है। पायलट ने कहा कि इस पूरे प्रकरण में बहुत ही निष्पक्ष और समय सीमा बांधकर जांच होनी चाहिए, जो भी तथ्य इस प्रकरण में आए हैं, उसका संज्ञान लेते हुए जांच की जाए, इसमें बहुत सी बाते हैं, बहुत सारे आरोप लगाए गए हैं, कुछ स्टेटमेंट्स हैं और कुछ वीडियो स्टेट्समेंट्स हैं इसमें जो भी इसमें आरोपी हैं या नहीं है इसकी निष्पक्ष जांच होनी चाहिए।परिजनों का आरोप है कि मामले में कुछ लीपापोती करने की बात सामने आई है। पायलट ने कहा कि सरकार को निष्पक्ष जांच करनी होगी ताकि पीड़ित के परिवार को न्या मिल सके।

Pilot lashed out at Mahesh Joshi without naming him, said- ‘Government should conduct a fair investigation’!

ADVERTISEMENT

यह भी देखे...

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT