सचिन पायलट भी बोले बेनीवाल की भाषा, गहलोत-महारानी को साथ में घेरा!

राजस्थान तक

ADVERTISEMENT

Sachin Pilot also spoke the language of Beniwal, surrounded Gehlot-Queen together!

social share
google news

2020 के मानेसर एपिसोड के बाद पायलट की बगावत को लेकर पार्टी ने पायलट के खिलाफ एक्शन लेते हुए उन्हें और उनके समर्थित विधायकों को पद से हटा दिया था। बाकी विधायकों को फिर भी कुछ मिला लेकिन तब से पायलट के हाथ अभी तक खाली हैं। लेकिन इस बार पायलट ने ऐसा सियासी दाव चला है कि आलाकमान भी कार्रवाई करने से पहले 100 बार सोचेगा। पायलट 11 अप्रेल को जनता के मुद्दे पर शहीद स्मारक पर सुबह 11 बजे से अपनी ही सरकार के खिलाफ अनशन करेंगे। मान लीजिए पायलट के इस कदम को बगावत मानकर गहलोत गुट आलाकमान से कार्रवाई की मांग करता है तो पायलट के पास भी इसका तोड़ मौजूद है क्योंकि फिर पायलट 25 सितंबर की घटना का जिक्र करेंगे कि इस मुद्दे पर आलाकमान चुप क्यों है, आखिर ऐसी क्या मजबूरी है। इस बार के चुनाव में जो काम करने के लिए बीजेपी सोच रही थी शायद वो काम पायलट ने कर दिया। भ्रष्टाचार के मुद्दे पर गहलोत पर निशाना साध कर पायलट ने गहलोत का सियासी चरित्र बिगाड़ कर रख दिया है।

Sachin Pilot also spoke the language of Beniwal, surrounded Gehlot-Queen together!

ADVERTISEMENT

यह भी देखे...

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT