Video: किरोड़ी मीणा को जो मिला उससे सचिन पायलट खुश नहीं! इसलिए तो कही ये बात
Sachin Pilot’s statement on Kirori Meena:
ADVERTISEMENT
Sachin Pilot’s statement on Kirori Meena:
Sachin Pilot’s statement on Kirori Meena: बीजेपी के वरिष्ठ नेता किरोड़ी लाल मीणा को भजनलाल कैबिनेट में मंत्री बनाया बया है. उन्हें वहीं मंत्रालय मिला है जो 20 साल पहले वसुंधरा राजे सरकार में मिला था. कुल मिलाकर 20 साल की राजनीति में बाबा वहीं के वहीं पहुंच पाए हैं. इसे लेकर केवल उनके समर्थक ही नहीं बल्कि विपक्षी दल कांग्रेस के नेता सचिन पायलट भी सरकार के इस निर्णय से खुश नहीं हैं. सचिन पायलट का कहना है- ‘हमारे जो बीजेपी के बड़े नेता हैं, जिन्होंने संघर्ष किया किरोड़ी लाल मीणा जी…उनको लेकर लोग क्या उम्मीद लगाए बैठे थे कि क्या बड़ा पद मिलेगा. उन्हें पद भी नहीं दिया. जो मंत्रालय दिया उसे भी काट-छांटकर दिया. बहुत सीमित कृषि मंत्रालय दिया है. उसमें बाकी विभाग नहीं दिए. जिन्होंने पार्टी के लिए मेहनत किया है उनके साथ न्याय नहीं हुआ है.’
Pilot is not happy with what Kirodi got, Sachin was seen supporting Baba
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT