Sariska: लैपर्ड ने सांभर को दबोचा...वन मंत्री ने कैमरे में कैद किया पल, सरिस्का से आई रोचक वीडियो 

Himanshu Sharma

ADVERTISEMENT

Sariska: सरिस्का बाघ अभ्यारण में बड़ा ही रोचक नजारा देखने को मिला. पांडुपोल सड़क मार्ग के नजदीक लेपर्ड ने एक सांभर का शिकार किया. इस दौरान सरिस्का के जंगल से गुजर रहे वन मंत्री संजय शर्मा ने लेपर्ड के शिकार का वीडियो अपने मोबाइल में कैद कर लिया. इसी दौरान गाड़ियों की आवाज सुनकर लेपर्ड पहाड़ पर चढ़ गया.

social share
google news

Sariska: सरिस्का बाघ अभ्यारण में बड़ा ही रोचक नजारा देखने को मिला. पांडुपोल सड़क मार्ग के नजदीक लेपर्ड ने एक सांभर का शिकार किया. इस दौरान सरिस्का के जंगल से गुजर रहे वन मंत्री संजय शर्मा ने लेपर्ड के शिकार का वीडियो अपने मोबाइल में कैद कर लिया. इसी दौरान गाड़ियों की आवाज सुनकर लेपर्ड पहाड़ पर चढ़ गया.

वन मंत्री संजय शर्मा बीते दिनों बीमार हो गए थे. उन्होंने जयपुर के एसएमएस हॉस्पिटल में पथरी का ऑपरेशन करवाया. कई दिनों तक आराम करने के बाद संजय शर्मा सरिस्का स्थित पांडुपोल हनुमान मंदिर पहुंचे. वहां उन्होंने पूजा अर्चना की व कुछ समय मंदिर में बिताया. उसके बाद मंदिर से लौटते समय सरिस्का के जंगल में सड़क मार्ग के पास एक पैंथर ने सांभर का शिकार किया. उसके बाद पैंथर सांभर को घसीटता हुआ चट्टान पर लेकर जा रहा था. इसी दौरान गाड़ियों की आवाज सुनकर लैपर्ड ने अपना शिकार छोड़ा और ऊपर पहाड़ की तरफ चला गया. गाड़ी में बैठे वन मंत्री ने इस पल को अपने मोबाइल में कैद कर लिया और उसके बाद सांभर के शिकार का यह वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया.

लेपर्ड के शिकार का यह वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. क्योंकि आमतौर पर लेपर्ड सड़क पर नजर नहीं आते है. लेपर्ड पहाड़ व पेड़ पर रहते हैं. ऊंचाई पर रहने के कारण लोगों को लेपर्ड दिखाई नहीं देते है. सरिस्का के जंगल में 500 से ज्यादा लेपर्ड मौजूद है और घने जंगल में घूमने के लिए आने वाले लोगों को आए दिन बाघ की भी साइटिंग होती है. सरिस्का के जंगल में बाघों की संख्या भी बढ़ रही है. गर्मी के मौसम में भी बाघ पानी में बैठे हुए शिकार करते हुए पर्यटकों को दिखाई देते हैं. इसलिए यहां आने वाले पर्यटकों की संख्या में तेजी से इजाफा हो रहा है.

ADVERTISEMENT

यह भी देखे...

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT