Bundi में भी गहलोत के महंगाई राहत कैंप का सरपंचों ने किया विरोध !

ADVERTISEMENT

Sarpanchs protested against Gehlot’s dearness relief camp in Bundi too!

social share
google news

राजस्थान सरकार द्वारा जन कल्याणकारी योजनाओं की घोषणा के बाद ,अब इन योजनाओं को धरातल पर उतारने को लेकर राजस्थान में महंगाई से राहत कैंपों का आयोजन किया जा रहा है । लेकिन इन कैंपों का अब स्थानीय सरपंचों द्वारा बूंदी जिले में विरोध प्रदर्शन कर धरना दिया जा रहा है ,कहा जा सकता है ,कि ग्राम पंचायत स्तर पर भले ही महंगाई से राहत के लिए सरकार द्वारा कैंप का आयोजन किया जा रहा है ।लेकिन इस ग्राम पंचायतों के मुखिया कहे जाने वाले सरपंच दूसरी ओर सरकार के खिलाफ ही धरना देकर राजस्थान के बूंदी जिले के कलेक्ट्रेट परिसर के बाहर बैठ गए हैं।सरपंचों का कहना है कि केंद्र सरकार से आने वाला बजट सरकार खर्च नहीं कर रही है ,खाद्य सुरक्षा योजना और प्रधानमंत्री आवास योजना का ग्रामीण स्तर पर लाभ नहीं मिल रहा है , वहीं मनरेगा की पर्सेंट भी अब ऑनलाइन कर दी है । सरकार भले ही इस कैंप को आयोजित कर रही है । लेकिन इसका फायदा ग्रामीणों को नहीं मिल पा रहा है। केंद्र सरकार से आने वाले बजट को राज्य सरकार खर्च नहीं कर रही है । ऐसे में इन महंगाई से राहत कैंप का कोई औचित्य आमजन के लिए महत्व नहीं रख रहा है। इसी को लेकर सभी सरपंच धरना देकर जिला कलेक्ट्रेट के बाहर महंगाई से राहत वाले केम्प का विरोध कर बैठे हुए हैं। सरपंचों का कहना है कि ग्रामीण अंचल में होने वाले विकास पर सरकार खरा नहीं उतर रही है। जबकि महात्मा गांधी और पंडित जवाहरलाल नेहरू ग्राम पंचायत और ग्रामीण इलाकों के विकास को लेकर बात कहा करते थे उनका सपना था कि भारत गांवों में बसता है, लेकिन सरकार इसका उल्टा कर रही है।

Sarpanchs protested against Gehlot’s dearness relief camp in Bundi too!

ADVERTISEMENT

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT