Jaipur में सीएम गहलोत के सामने ही किरोड़ीलाल जिंदाबाद, मोदी-मोदी के भी नारे गूंजे!

राजस्थान तक

ADVERTISEMENT

Slogans of Kirori Zindabad, Modi-Modi also echoed in front of Gehlot in Jaipur!

social share
google news

गहलोत साहब पर…जहां भी जाते हैं वहां मोदी-मोदी के नारे लगने लगते हैं, और तो और किरोड़ी लाल के भी नारे सीएम साहब के सामने ही लग रहे हैं। मोदी हों या फिर किरोड़ी लाल मीणा गहलोत साहब दोनों को पानी पी-पीकर जीभर कोसते हैं, लेकिन सीएम साहब के कोसने से क्या होगा, जब जनता ही इन दोनों की दीवानी हो तो भला लोगों का मुंह गहलोत साहब कैसे बंद करवा पाएंगे। ये तस्वीरें भी कल हुए आईपीएल मैच के वक्त की हैं, जयपुर का एसएमएस स्टेडियम लोगों को भरा पड़ा था, सीएम अशोक गहलोत, विधानसभा अध्यक्ष सीपी जोशी, खेल मंत्री अशोक चांदना और खुद सीएम साहब के बेटे वैभव गहलोत भी दर्शक दीर्घा में बैठे थे, तभी वहां बैठे कुछ युवाओं ने किरोड़ी बाबा के जयकारे लगाने शुरु कर दिए ।अब अशोक गहलोत जी भले ही किरोड़ी लाल मीणा पर ये आरोप लगाते रहे हों कि बाबा युवाओं को गुमराह करते हैं, लेकिन किरोड़ी लाल मीणा की फैन फालोइंग कहां तक है, ये आज सीएम साहब को भी शायद पता चल ही गया होगा। इससे कुछ देर पहले भी जब गहलोत जी ने स्टेडिम में प्रवेश किया था तब भी मोदी के समर्थकों ने गहलोत जी का कुछ इस अंदाज में स्वागत किया था। अब तो शायद मुख्यमंत्री जी किसी भी कार्यक्रम में जाने से पहले इस बात की अच्छी तरह से तस्दीक करवा लेंगे कि कहीं वहां मोदी और किरोड़ी के समर्थक तो हीं बैठे हैं। क्यों कि जहां भी सीएम जा रहे हैं वहां कई जगहों पर कुछ ऐसा ही वाक्या उनके साथ घट रहा है। और तो और शायद सीएम साहब ने सचिन पायलट के साथ भी इसी वजह से मंच साझा करने से परहेज कर लिया होगा, क्यों कि जिस मंच पर गहलोत के साथ सचिन पायलट मौजूद होते थे वहां भी सचिन पायलट जिंदाबाद के नारे लगने लगने थे। अब तो शायद अशोक गहलोत हमेशा इस बात से आशंकित होंगे कि कही उनके आसपास मौजूद लोग ही उनके विरोधियों के नाम के जयकारे ना लगाने लगें।

Slogans of Kirori Zindabad, Modi-Modi also echoed in front of Gehlot in Jaipur!

ADVERTISEMENT

यह भी देखे...

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT