Nagaur में दिन-दहाड़े हो रही ऐसी घटनाएं, बेबस क्यों है पुलिस ?

राजस्थान तक

ADVERTISEMENT

Such incidents are happening in broad daylight in Nagaur, why is the police helpless?

social share
google news

आपने कुछ दिनों पहले भरतपुर में कुछ लोगों की दबंगई देखी.. जहां जोगिंदर अवाना के लोगों ने भरतपुर में कुछ लोगों को बुरी तरह पीट डाला। अभी ये मामला शांत भी नहीं हुआ था कि अब नागौर से भी ऐसी ही एक तस्वीर सामने आ गई है। इन तस्वीरों को देखकर आप राजस्थान में कानून व्यवस्था और पुलिस के खौफ का अंदाजा लगा सकते हैं। और ये भी अंदाजा लगा सकते हैं कि राजस्थान में महिलाओं के खिलाफ किस कदर अपराध बढ़ते जा रहे हैं। तस्वीरों में देखिए… एक कैंपर पर सवार होकर करीब 8 लोग अचानक एक दुकान के बाहर पहुंचते हैं। बड़े-बड़े लाठी-डंडे लहराते हुए सब के सब सीधा दुकान में घुस जाते हैं जहां एक महिला बैठी होती है, साथ में एक लड़का भी है। बस फिर क्या.. इसके बाद की तस्वीरें ऐसी है कि हम आपको ठीक से दिखा भी नहीं सकते। ये आठो गुंडे एकाएक दुकान में घुसते हैं और वहां बैठी महिला और बच्चे को पीट-पीटकर घायल कर देते हैं। और पूरी घटना को अंजाम देने के बाद बड़े आराम से चलते बनते हैं। बता दें कि ये पूरा मामला पारिवारिक विवाद का बताया जा रहा है। लेकिन सवाल है कि विवाद चाहे जो भी हो, पुलिस के खौफ का ना होना ही ऐसी वारदातों को अंजाम दे रहा है। अभी चंद रोज पहले ही सीएम गहलोत राजस्थान के अपराधियों को निस्तानाबूत करने का दम भर रहे थे। अब सवाल है कि राजस्थान पुलिस का ये कैसा खौफ है जो अपराधियों में नजर आ ही नहीं रहा। बुजुर्ज हो या जवान, महिला हो या बच्चे.. राजस्थान में आए दिन इस तरह की घटनाएं सामने आ रही हैं। भरतपुर के मामले में तो कोई बड़ी कार्रवाई हुई नहीं, और यही हाल नागौर के इस मामले का भी है। घटना को 40 दिन से ज्यादा बीत चुके हैं, लेकिन नागौर पुलिस के हाथ अब भी खाली हैं। अब आप भी समझ सकते हैं अपराध के मामलों की लिस्ट में हम दिन पे दिन उपर कैसे आते जा रहे हैं।

Such incidents are happening in broad daylight in Nagaur, why is the police helpless?

ADVERTISEMENT

यह भी देखे...

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT