Sikar की दातारामगढ़ सीट पर मुकाबला दिलचस्प होने वाला है!

राजस्थान तक

ADVERTISEMENT

The contest on Sikar’s Dataramgarh seat is going to be interesting!

social share
google news

जब से सीकर के दांतारामगढ़ विधानसभा से कांग्रेस विधायक वीरेन्द्र सिंह की पत्नी रीटा सिंह ने जेजेपी जॉइन की है, तब से ऐसे ही कयास लग रहे हैं। जेजेपी जॉइन करने के बाद रीटा सिंह ने कहा वो दांतारामगढ़ से चुनाव लड़ना चाहती हैं।दरअसल, पिछले विधानसभा चुनावों में भी रीटा सिंह ने कांग्रेस से टिकट मांगा था, लेकिन कांग्रेस ने उनके पति वीरेन्द्र सिंह को टिकट दिया। रीटा कांग्रेस के टिकट पर सीकर जिला प्रमुख भी रह चुकी हैं।रीटा व उनके पति के बीच लंबे समय से अनबन चल रही है। रीटा फिलहाल अपने पति वीरेन्द्र सिंह ने अलग रह रही हैं। इस बार वे अपने पति वीरेन्द्र सिंह के सामने चुनाव लड़ेगी। जेजेपी ने रीटा सिंह को पार्टी जॉइन कराने के साथ ही पार्टी की महिला विंग का अध्यक्ष बनाया है। इसके अलावा रीटा सिंह कांग्रेस के कद्दावर नेता नारायण सिंह की पुत्रवधू भी हैं। नारायण सिंह कई दशकों तक कांग्रेस पार्टी में रहे। वे कांग्रेस पार्टी के प्रदेशाध्यक्ष भी रहे। नारायण सिंह दांतारामगढ़ से 6 बार विधायक चुने गए, लेकिन 1990 के चुनावों में अजय चौटाला ने जनता पार्टी के टिकट पर चुनाव लड़ते हुए नारायण सिंह को हराया था। चौटाला दांतारामगढ़ में 1990 से 1993 तक विधायक रहे।फिलहाल दांतारामगढ़ से नारायण सिंह के बेटे वीरेन्द्र सिंह विधायक हैं, लेकिन अब उनकी पत्नी रीटा सिंह ने जेजेपी की टिकट पर दांतारामगढ़ से चुनाव लड़ने की इच्छा जाहिर की है। अगर ऐसा होता है तो राजस्थान की राजनीति में संभवत पहली बार पति-पत्नी किसी सीट पर आमने-सामने होंगे। दरअसल, हरियाणा में जेजेपी और बीजेपी का गठबंधन हैं। जयपुर में पार्टी के प्रदेश कार्यालय के उद्घाटन के मौके पर राष्ट्रीय अध्यक्ष अजय चौटाला ने कहा कि जेजेपी राजस्थान में 25 से 30 सीटों पर चुनाव लड़ना चाहती हैं। अजय चौटाला पहले भी कह चुके हैं कि राजस्थान में जिन-जिन सीटों पर बीजेपी कमजोर है, वहां जेजेपी चुनाव लड़ना चाहती हैं।अब क्या राजस्थान में भी जेजेपी का बीजेपी के साथ गठबंधन होगा, ये सवाल भी लोग पूछ रहे हैं। आपका इसे लेकर क्या कुछ कहना है, कॉमेंट बॉक्स में हमें लिखकर बता सकते हैं।

The contest on Sikar’s Dataramgarh seat is going to be interesting!

ADVERTISEMENT

यह भी देखे...

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT