Tonk की जनता Sachin Pilot के साथ खुलकर खड़ी हुई, गहलोत पर हमलावार!

राजस्थान तक

ADVERTISEMENT

The public of Tonk stood openly with Sachin Pilot, attacking Gehlot!

social share
google news

टोंक के विधायक और पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलेट ने रविवार को जयपुर में की गई पीसी में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत पर भ्रष्टाचार के मुद्दों पर चुप्पी साध लेने और आलाकमान समेत मुख्यमंत्री को इन पर कार्रवाही के लिये लिखे गये पत्रों पर किसी तरह की कार्रवाही नहीं किये जाने पर अपनी ही सरकार के विरूद्ध मोर्चा खोल दिया। पायलट के इस बयान के बाद अब उनके विधानसभा क्षेत्र टोंके के लोग भी पायलट के समर्थन में उतर आए हैं। टोंक के लोगों ने पायलट की बात को पूरी तरह से जायज़ ठहराया है। कांग्रेस कार्यकर्ताओं का ये भी मानना था कि सचिन पायलेट की ओर से ये क़दम बहुत पहले ही उठा लेना चाहिए ता, लोगों का कहना था कि उनके इस क़दम को भले की मुख्यमंत्री विरोधी माना जा रहा हो लेकिन इससे कांग्रेस और भी ज्यादा मज़बूत होकर उभरेगी, कई लोगों का कहना था कि अभी भी समय है कि आलाकमान सचिन पायलेट को प्रदेश का मुख्यमंत्री घोषित करे और प्रदेश की जनता की आवाज़ का सम्मान करे नहीं तो कांग्रेस का हश्र काफी बुरा हो सकता है।

The public of Tonk stood openly with Sachin Pilot, attacking Gehlot!

ADVERTISEMENT

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT