जनता के बीच पहुंचीं महारानी, कहा -‘आप ही मेरी पूंजी हो’!
The queen reached among the public, said – ‘You are my capital’!
ADVERTISEMENT
The queen reached among the public, said – ‘You are my capital’!
राजस्थान में अब विधानसभा चुनाव आने हैं ऐसे में अब महारानी एक्शन मोड में आ चुकी है। महारानी अपने विरोधियों पर निशाना भी साध रही हैं और जनता के दिल में अपनी जगह की बना रही हैं। वैसे तो महारानी ये बात हमेशा कहती आई हैं कि जब तक जनता का साथ और प्यार है, उन्हें किसी चीज की जरूरत नहीं है। ऐसी ही कुछ तस्वीर शेखावटी में भी देखने को मिली। श्रीगंगानगर से वापस लौटते समय जब महारानी सीकर के फतेहपुर आईं तो उन्हें लोगों का काफी प्यार मिला। महारानी अपने तय समय से लेट थीं लेकिन लोग उनका इंतजार करते रहे। इस दौरान लोगों ने तो यहां तक कह डाला कि हम तो पिछले साढ़े 4 साल से आपके सीएम बनने का भी इंतजार कर रहे हैं। इस दौरान महारानी के साथ पूर्व मंत्री कालीचरण सर्राफ और राजपाल सिंह भी नजर आए। साथ ही टिकट के लिए दावेदारी करने वाले नेताओं ने भी अपनी शक्ति प्रदर्शन दिखाया। इस दौरान भाजपा कार्यकर्ताओं ने वसुंधरा राजे के समर्थन में जमकर नारेबाजी की।लोगों का प्यार देखकर महारानी काफी अभिभूत नजर आईं। अब आगामी विधानसभा चुनाव में महारानी अपनी कितना जलवा दिखा पाती हैं, ये देखने वाली बात होगी।
The queen reached among the public, said – ‘You are my capital’!
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT