‘मोदी की वजह से तूफान पीड़ितों को राहत नहीं मिलेगी’! – राजस्थान तक से बोले गहलोत।

राजस्थान तक

ADVERTISEMENT

‘The storm victims will not get relief because of Modi’! Gehlot spoke from Rajasthan Tak.

social share
google news

राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने आजतक से खास बातचीत करते हुए केंद्र की मोदी सरकार पर जमकर हमला बोला है। सीएम गहलोत ने कहा कि भारत सरकार ने नियमों में परिवर्तन कर दिया है। इसलिए अब आपातकालीन स्थितियों में लोगों को मुआवजा नहीं मिल पा रहा है। नियमों में बदलाव के चलते पहले भी पाला पड़ा था, उसका भी अभी तक मुआवजा नहीं मिला है। मुख्यमंत्री गहलोत ने कहा कि चाहे पाला पड़ जाए या फसलों का नुकसान हो जाए, साइक्लोन हो या किसी तरह की आपदा उसमें जिस तरह की रिलीफ लोगों को केंद्र सरकार की ओर से मिलती थी। अब नियमों में बदलाव के चलते वह राहत मिलना बंद हो गई है।इसलिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को मैंने स्वयं ने पत्र लिखा है। मैं मांग करता हूं कि बीते साल अप्रैल में में जो नियमों का बदलाव किया गया था, उसे वापस बदलों। कृषि बीमा को भी इससे लिंक कर दिया है, इससे गणना में काफी समय लगता है। सीएम ने कहा कि इस मामले में राजस्थान के सेक्रेटरी भी पीएमओ से बात कर रहे हैं। हम लगातार प्रयास कर रहे हैं कि जल्द से जल्द नियमों में बदलाव हो ताकि प्रभावित लोगों को जल्द राहत मिल सके।तूफान से नुकसान के सवाल पर सीएम गहलोत ने कहा कि तूफान के कारण सड़कें काफी क्षतिग्रस्त हुई है, करीब 25 से 30 हजार कच्चे और पक्के मकान क्षतिग्रस्त हुए है। इसका सर्वे करवाया जा रहा है। मरम्मत भी को जायेगी, इसका काम शुरू हो चुका है।लगातार बाढ़ जैसे हालातों से जूझने वाले इलाकों के लिए प्लान के सवाल पर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि बाढ़ और सूखा जैसे हालात सदियों से बनते आ रहे है। हम यह चाहते हैं कि ऐसी संभावनाओं पर काम करें, जिससे लोगों को तकलीफ कम से कम हो।दरसअल, राजस्थान में बिपरजॉय तूफान का कहर लगातार जारी है। प्रदेश के बाड़मेर समेत 5 जिलों में तूफान ने बाढ़ जैसे हालात बना दिए। इसलिए ही सीएम अशोक गहलोत आज और कल इन तूफान प्रभावित जिलों के दौरे पर है। मंगलवार को सीएम अशोक गहलोत बाड़मेर के चौहटन में हेलीकॉप्टर से पहुंचे थे। पहले तूफान प्रभावित इलाकों का हेलीकॉप्टर से हवाई सर्वेक्षण किया। उसके बाद तूफान प्रभावित लोगों से मुलाकात कर उन्हें हर संभव मदद का भरोसा दिलाया।

‘The storm victims will not get relief because of Modi’! Gehlot spoke from Rajasthan Tak.

ADVERTISEMENT

यह भी देखे...

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT