राजेश पायलट को लेकर शुरू हुआ वार-पलटवार का दौर, बात Sachin Pilot को बेइज्जत करने तक आई!

राजस्थान तक

ADVERTISEMENT

The war-counterattack started with Rajesh Pilot, it even came to the point of insulting Sachin Pilot!

social share
google news

बीजेपी आईटी हेड अमित मालवीय के राजेश पायलट पर एक ट्वीट के बाद राजस्थान की सियासत गरमा गई है. एक के बाद किए गए ट्वीट-रिट्वीट के बाद अब बात सचिन पायलट तक आ पहुंची है. दरअसल, सीएम गहलोत ने बुधवार को ट्वीट करते हुए कहा था कि कांग्रेस नेता श्री राजेश पायलट भारतीय वायुसेना के वीर पायलट थे. उनका अपमान करके भाजपा भारतीय वायुसेना के बलिदान का अपमान कर रही है. इसकी पूरे देश को निंदा करनी चाहिए। अब इस पर सीएम गहलोत को जवाब देते हुए अमित मालवीय ने पुराना किस्सा एक बार फिर छेड़ दिया है. बात सचिन पायलट को बेइज्जत करने तक आ गई है. 

ADVERTISEMENT

ADVERTISEMENT

यह भी देखे...

सीएम गहलोत के पलटवार के बाद अब अमित मालवीय ने गहलोत के ट्वीट का जवाब दिया है. मालवीय ने ट्वीट करते हुए कहा कि, “चलिए, आपको राजेश पायलट जी के सम्मान की चिंता तो हुई! लेकिन अगर आप सच में उनके प्रति श्रद्धा का भाव रखते तो उनके बेटे सचिन पायलट को अपने मंत्रिमंडल से बेइज्जत करके बर्खास्त नहीं करते. और सार्वजनिक रूप से उनके लिए अमर्यादित निकम्मा-नकारा-कोरोना-ग़द्दार जैसे शब्दों का भी इस्तेमाल नहीं करते. हर बार जब आपने सचिन पायलट का अपमान किया, तब-तब क्या आपको राजेश पायलट जी के सम्मान की चिंता नहीं हुई?इसके बाद उन्होंने लिखा कि 1966 में मिज़ोरम में इंदिरा गांधी के आदेश पर भारतीय वायु सेना द्वारा किए गये हवाई हमले में राजेश पायलट और सुरेश कलमाड़ी के नाम 2011 में इंडियन एक्सप्रेस और टाइम्स ऑफ़ इंडिया जैसे प्रतिष्ठित अख़बारों में तत्कालीन असम विधानसभा की कार्यवाही में सांसद जीजी स्वेल और वरिष्ठ आईएएस अधिकारी डेंगहुआना का हवाला देते हुए प्रकाशित हुए थे। उसके बाद लगातार मीडिया में ये खबर आती रही। उस समय केंद्र में कांग्रेस की सरकार थी और सचिन पायलट मंत्री थे लेकिन इस खबर का कभी खंडन नहीं किया गया!वैसे, राजस्थान से कांग्रेस के राज्यसभा सांसद रणदीप सुरजेवाला की महिलाओं और बेटियों के लिए इस्तेमाल की गई घटिया भाषा के बारे में आपको क्या कहना है?

ADVERTISEMENT

आपको बता दें कि अमित मालवीय ने राजेश पायलट को लेकर एक ट्वीट किया था. जिसमें उन्होंने लिखा था कि राजेश पायलट ने मिज़ोरम की राजधानी आइज़वाल पर बम गिराये थे. इसी के चलते उन्हें मंत्री बनाया गया था. इस ट्वीट का रिप्लाई करते हुए सचिन पायलट ने इसे झूठा करार दिया था. पायलट ने ट्वीट करते हुए कहा था कि अमित मालवीय को जवाब देते ही पायलट ने लिखा था कि आपके पास गलत तारीखें, गलत तथ्य हैं…हां, भारतीय वायु सेना के पायलट के रूप में मेरे दिवंगत पिता ने बम गिराए थे, लेकिन वो 1971 के भारत-पाक युद्ध के दौरान उस वक्त के पूर्वी पाकिस्तान पर था, न कि 5 मार्च 1966 को मिज़ोरम पर, जैसा कि आप दावा करते हैं. स्व. श्री राजेश पायलट जी दिनांक 29 अक्टूबर, 1966 को भारतीय वायु सेना में कमीशन हुए थे। अब वार और पलटवार के बीच ये मामला कहां तक पहुंचेगा, ये तो वक्त ही बताएगा। फिलहाल आपका अमित मालवीय की प्रतिक्रिया पर क्या कुछ कहना है, कॉमेंट बॉक्स में लिखकर बता सकते हैं। 

ADVERTISEMENT

The politics of Rajasthan has heated up after BJP IT head Amit Malviya’s tweet on Rajesh Pilot. After tweet-retweet made one after the other, now the matter has reached Sachin Pilot. In fact, CM Gehlot tweeted on Wednesday that Congress leader Mr. Rajesh Pilot was a brave pilot of the Indian Air Force. By insulting him, the BJP is insulting the sacrifice of the Indian Air Force. The whole country should condemn this. Now, while replying to CM Gehlot on this, Amit Malviya has started the old story once again. The matter has come to the extent of insulting Sachin Pilot.

After the counterattack of CM Gehlot, now Amit Malviya has replied to Gehlot’s tweet. Malviya said in a tweet, “Come on, you are worried about the honor of Rajesh Pilot ji! But if you really had respect for him, you would not have sacked his son Sachin Pilot from his cabinet by insulting it. And public They do not even use words like unlimited worthless-reject-corona-traitor for them. Every time you insulted Sachin Pilot, didn’t you worry about the honor of Rajesh Pilot ji? After this he wrote that The names of Rajesh Pilot and Suresh Kalmadi in the 1966 air strike by the Indian Air Force on Indira Gandhi’s orders in Mizoram in prestigious newspapers like Indian Express and Times of India in 2011, in the proceedings of the then Assam Legislative Assembly, MP GG Swail and senior IAS officers were published citing Denghuana. After that this news continued to appear in the media. At that time there was a Congress government at the center and Sachin Pilot was the minister but this news was never denied! By the way, Rajya Sabha MP of Congress from Rajasthan What do you have to say about the derogatory language used by Randeep Surjewala for women and daughters?

Let us tell you that Amit Malviya had tweeted about Rajesh Pilot. In which he wrote that Rajesh Pilot had dropped bombs on Aizawl, the capital of Mizoram. Because of this he was made a minister. While replying to this tweet, Sachin Pilot termed it as false. In a tweet, the pilot said, “As soon as I replied to Amit Malviya, the pilot wrote that you have wrong dates, wrong facts… Yes, as an Indian Air Force pilot, my late father had dropped bombs, but that was in 1971.” It was over the then East Pakistan during the Indo-Pak war and not Mizoram on March 5, 1966 as you claim. Self. Shri Rajesh Pilot was commissioned in the Indian Air Force on October 29, 1966. Now how far this matter will reach between attack and counterattack, only time will tell. At present, what do you have to say on Amit Malviya’s reaction, you can tell by writing in the comment box.

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT