‘Gehlot-Pilot में दोस्ती है?फिर दोनों के खेमे आमने सामने क्यों’?

राजस्थान तक

ADVERTISEMENT

‘There is friendship between Gehlot-Pilot? Then why both the camps face to face’?

social share
google news

क्या गहलोत के खासमखास धर्मेंद्र राठौड़ का अजमेर में अब एक छत्र राज चलेगा। ये सवाल इसलिए क्योंकि इन दिनों सोशल मीडिया पर गहलोत सरकार में नम्बर दो की हैसियत से काम करने वाले मंत्री शांति धारीवाल का एक पत्र जमकर वायरल हो रहा है। ( जिसमें लिखा है की ….यहां लेटर लगाएंगे)हालांकि ये लेटर 2022 का बताया जा रहा है। और राजस्थान तक इसकी पुष्टि नहीं करता है। मामला पुष्कर से पूर्व विधायक और मंत्री रहीं नसीम अख्तर इंसाफ से जुड़ा है।नसीम अख्तर इंसाफ पुष्कर से प्रत्याशी रहीं हैं। उन पर राजकार्य में बाधा पहुंचाने का मामला दर्ज होने के बाद पुष्कर में उनके कार्यकर्ता मुश्किल में है। जानकारी के मुताबिक इसे दर्ज करवाया है ​एक विकास अधिकारी विजय सिंह चौहान ने। मुकदमा दर्ज होने के बाद नसीम अख़्तर के पति इन्साफ़ अली ने खुले शब्दों में RTDC चेयरमैन धर्मेंद्र सिंह राठौड़ पर निशाना साधा और आरोप लगाया कि धर्मेंद्र सिंह राठौड़ की शिकायत पर ही स्थानीय कांग्रेस नेताओं पर मुक़दमे दर्ज किए जा रहे हैं…..13 जून को मामला दर्ज होने के बाद श्रीमती इंसाफ ने मुख्यमंत्री को पत्र लिखा है। इंसाफ की ओर से पहला पत्र नहीं लिखा गया है। अजमेर देहात के सचिव ने भी सीएम को पत्र लिखा है। इंसाफ की ओर से लगातार पत्र लिखे जाने के बावजूद उनकी सुनवाई नहीं हो रही है। नसीम अख़्तर के पति इन्साफ अली अजमेर उत्तर विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस के उम्मीदवार रहे महेंद्र सिंह रलावता अजमेर दक्षिण विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस के उम्मीदवार रहे हेमंत भाटी और पूर्व कांग्रेस शहर अध्यक्ष विजय जैन सहित अन्य प्रमुख नेताओं के साथ कलेक्टर भारती दीक्षित की अनुपस्थिति में ADM सिटी भावना गर्ग को ज्ञापन सौंपकर मुक़दमे को झूठा करार देते हुए वापस लिए जाने की मांग की…. इस अवसर पर प्रेस कांफ्रेंस करते हुए इंसाफ़ अली ने आरोप लगाया कि RTDC चेयरमैन धर्मेंद्र सिंह राठौर अजमेर में समानांतर कांग्रेस चलाने की कोशिश कर रहे हैं…. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के नेतृत्व में राजस्थान सरकार अच्छा काम कर रही है लेकिन धर्मेन्द्र राठौर अजमेर से चुनाव लड़ने की मंशा के चलते जिस तरह से कांग्रेस नेताओं पर लगातार मुक़दमे दर्ज करवा रहे हैं और कांग्रेस नेताओं के द्वारा जो डिजायर की जाती है उसे रोकने की कोशिश कर रहे हैं उसे सहन नहीं किया जाएगा… इन्साफ अली ने कहा कि इस मुक़दमे के संबंध में कांग्रेस के राजस्थान प्रदेश प्रभारी सुखजिंदर सिंह रंधावा ने फ़ोन पर नसीम अख्तर से बात की है और उन्हें आश्वस्त किया है कि इस मामले में वे किसी के साथ अन्याय नहीं होने देंगे

‘There is friendship between Gehlot-Pilot? Then why both the camps face to face’?

ADVERTISEMENT

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT