अलवर में पीएफआई के नाम से सोहनलाल जाटव टेलर को जान से मारने की धमकी!

राजस्थान तक

ADVERTISEMENT

Threat to kill Sohanlal Jatav Taylor in the name of PFI in Alwar!

social share
google news

पहले कन्हैयालाल टेलर और अब टेलर सोहनलाल जाटव को जान से मारने की धमकी।एक पीएफआई क नाम से लेटर से मचा हड़कंप, अलवर में दर्जी की दुकान पर काम करने वाले सोहनलाल जाटव को पीएफआई के नाम से जान से मारने और बम से उड़ाने की धमकी दी गई है। पीड़ित सोहनलाल को डाक के जरिए यह पत्र धमकी भरा पत्र 13 दिन पूर्व प्राप्त हुआ था ,उसके बाद पीड़ित ने सदर थाने में शनिवार को रिपोर्ट दर्ज करवाई है। सदर थाना पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है। अलवर पुलिस अधीक्षक आनंद शर्मा ने बताया की डाक से पत्र 13 नवंबर को चिकानी पोस्ट ऑफिस भेजा गया था लेकिन यह डिलीवर बाद में हुआ है। चुनाव में माहोल खराब करने की नियत से यह पत्र डालने की संभावना है। दुकान को खाली करवाने को लेकर विवाद 30 साल पूर्व सुलझ चुका है। मामले की जांच जारी है।

प्रतिबंधित संगठन पीएफआई के नाम से सोहनलाल जाटव टेलर को धमकी भरा पत्र डाक के जरिए मिला था। पीड़ित सोहनलाल चिकानी कस्बे में दर्जी की दुकान करता है, PFI के नाम से डाक मिले धमकी भरा पत्र में टेलर को दुकान 31दिसंबर तक खाली करने का अल्टीमेटम दिए हुआ ही। पत्र में दर्जी, सरदार और कुम्हार की तीन दुकान खाली करने की धमकी दी गई है। पीड़ित सोहनलाल जाटव ने सदर थाने में दर्ज मुकदमा दर्ज करवा दिया है। पीड़ित सोहनलाल ने रिपोर्ट में बताया है की लगभग 13 दिन पहले एक धमकी भरा पत्र जरिये डाक घर पर प्राप्त हुआ जिसमे लिखा है कि “सोहनलाल टेलर मेरी बात अच्छी तरह समझ लेना। यह जो तेरी दुकान है ये जगह मुसलमानो की है । ये जो सरदार की दुकान है और रोताश कुम्हार की दुकान है, हमे सरंपंच और आस पास के लोगो ने बताया है कि यह सारी जगह मुस्लिम भाइयो की है । आपने कब्जा किया है चिमारो ने मुस्लिम को जगह बेचकर उससे खाली करवा ली। मुस्लिमो को धोखा दिया। अब यह नही चलेगा तुम्हारे से पहले धीरज से बोल रहा हु। आप इस जगह की सही जाने कीमत ले लो। और खाली करो। अगर खाली नही करोगे तो पता होना चाहिये मे कौन हु। पीएफआई आप को 31 दिसम्बर तक का समय दे रहा हंु। नही तो पीएफआई को दुनिया जानती है। एक रात मे बंब से सब नष्ट कर दुंगा। संभल जाओ। पीएफआई। सदर थाना अधिकारी दिनेश मीणा ने बताया कि परिवादी सोहनलाल जाटव के द्वारा एक रिपोर्ट दर्ज कराई गई है जिसमें पीएफआई के द्वारा धमकी भरा पत्र उसे चुनाव से पहले मिला था जिसमें 31 दिसंबर तक दुकान को खाली करने की बात कही है रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

ADVERTISEMENT

ADVERTISEMENT

Threat to kill Sohanlal Jatav Taylor in the name of PFI in Alwar!

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT