चुनाव से पहले क्यों बढ़ रही है Gajendra Singh Shekhawat की मुश्किलें ?
Union minister Gajendra Singh Shekhawat was shown black flags regarding ERCP in Gangapur city and Karauli
ADVERTISEMENT
Union minister Gajendra Singh Shekhawat was shown black flags regarding ERCP in Gangapur city and Karauli
गंगापुर सिटी और करौली में गुरुवार को केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत को काफी विरोध झेलना पड़ा. मुख्यमंत्री के सलाहकार और गंगापुर सिटी विधायक रामकेश मीणा ने अपने समर्थकों के साथ ERCP योजना को राष्ट्रीय परियोजना घोषित नहीं करने पर गजेंद्र सिंह शेखावत को काले झंडे दिखाए. साथ ही मंत्री की गाड़ी को भी घेरने का प्रयास किया. मंत्री यहां भाजपा की परिवर्तन यात्रा की तैयारी का जायजा लेने पहुंचे थे. इसी दौरान सैकड़ों कांग्रेसी समर्थकों ने अचानक मंत्री की गाड़ी के सामने आकर काले झंड़े दिखाने शुरू कर दिए. इस दौरान शेखावत की सुरक्षा में चल रहे पुलिसकर्मियों एंव उनके सुरक्षाकर्मियों ने मुश्किल से उनके वाहनों के आगे से को हटाया.
Union minister Gajendra Singh Shekhawat was shown black flags regarding ERCP in Gangapur city and Karauli
ADVERTISEMENT
यह भी देखे...
ADVERTISEMENT