Jaipur से Bikaner पहुंची Upen की फौज, Kalla के इलाके में बड़ा बवाल!

राजस्थान तक

ADVERTISEMENT

Upen’s army reached Bikaner from Jaipur, big ruckus in Kalla area!

social share
google news

जैसे-जैसे चुनाव नजदीक आ रहे हैं, युवाओं का आंदोलन तेज होता जा रहा है। और राजस्थान में भला उपेन यादव से ज्यादा युवाओं के लिए लड़ाई लड़ने का दम कौन भरता है। अब उपेन और उनकी फौज पहुंची है राजधानी जयपुर से सीधा बीकानेर। ये तस्वीरें हैं बीकानेर के शिक्षा निदेशालय की जहां युवा बेरोजगारों का हल्ला बोल चल रहा है। आपको बताएं कि पीटीआई भर्ती में चयनित अभ्यार्थियों को जल्द से जल्द जिला आवंटन की मांग को लेकर बीकानेर में युवाओं का गुस्सा फूट पड़ा। उनकी मांग है कि पीटीआई भर्ती परीक्षा में हुई धांधली की जांच हो और फर्जी अभर्थियों को जेल भेजा जाए, तभी इनका आंदोलन समाप्त होगा। युवा बेरोजगारों की मांग पर निदेशक कानाराम ने कहा कि, पीटीआई भर्ती में चयनित 115 अभ्यर्थियों के संबंध में कर्मचारी चयन बोर्ड को पत्र भेजकर फिर से जांच के आदेश दे दिए गए हैं। और बोर्ड से निदेशालय को रिपोर्ट मिलते ही 5 दिन के अंदर जिला आवंटन और पदस्थापन का आदेश जारी कर दिया जाएगा। हालांकि नाराज युवा अब भी मानने को तैयार नहीं हैं.. स्कूल व्याख्याता, पीटीआई, कंप्यूटर अनुदेशक, लाइब्रेरियन,चतुर्थ कर्मचारियों की भर्ती की विज्ञप्ति सहित युवाओं की मांग है कि रीट पात्रता की विज्ञप्ति जल्द से जल्द जारी की जाए l वहीं राजस्थान बेरोजगार एकीकृत महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष उपेन यादव ने कहा कि फर्जी अभ्यर्थियों को बाहर करते हुए योग्य अभ्यर्थियों का जल्द से जल्द जिला आवंटन करके नियुक्ति दी जाए l और जल्द से जल्द शिक्षा विभाग में रिक्त पदों पर नई भर्तियों की विज्ञप्ति निकाली जाए l और जब तक उनकी ये मांगें पूरी नहीं होती तब तक उनका संघर्ष भी जारी रहेगा।

Upen’s army reached Bikaner from Jaipur, big ruckus in Kalla area!

ADVERTISEMENT

यह भी देखे...

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT