दिल्ली में पायलट, केजरीवाल की नजर! आम आदमी पार्टी के प्रभारी ने बताई रणनीति

राजस्थान तक

ADVERTISEMENT

vinay mishra exclusive interview

social share
google news

आम आदमी पार्टी के राजस्थान प्रभारी विनय मिश्रा ने सचिन पायलट के अनशन का समर्थन किया था। इसके बाद से कयास लगाए जा रहे हैं कि पायलट आप में शामिल हो सकते है। इसके लिए आप भी पायलट के अगले कदम का इंतजार कर रही है। विनय मिश्रा ने राजस्थान तक़ से खास बातचीत करते हुए बताया कि उन्होंने समर्थन किसी व्यक्ति का नहीं किया है बल्कि समर्थन उनके मुद्दों का किया है। राजस्थान में भ्रष्टाचार एक अहम मुद्दा है और यहां अशोक गहलोत और वसुंधरा राजे मिलकर कई वर्षों से सरकार चला रहे हैं। जब भी अशोक गहलोत पर आंच आती है तो वसुंधरा राजे अपने विधायक उन्हें बचाने के लिए भेज देती है और वसुंधरा राजे पर आंच आती है तो गहलोत जी पूरी सरकार उनके पीछे लगा देते है। ऐसे में इसी मुद्दे को लेकर पायलट का समर्थन किया है। वहीं पायलट के आम में शामिल होने की खबरों को लेकर आप के प्रदेश प्रभारी ने गोलमाल जवाब देते हुए कहा कि सचिन पायलट यदि इसकी पहल करेंगे तो निश्चित रूप से हम भी तैयार है।अभी तक बड़े स्तर पर कोई मुलाक़ात नहीं हुई है और इसका इंतजार है यदि मुलाक़ात होती है तो सबको जानकारी हो जाएगी। लेकिन आप पायलट के पास जाएगी या आप के पास सचिन आएंगे इस सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी अब राष्ट्रीय पार्टी बन चुकी है और अब तो समय बताएगा की कौन किसके पास जा रहे हैं लेकिन निश्चित तौर पर इसकी पहल सचिन पायलट को करनी चाहिए। रही बात अरविंद केजरीवाल और आरएलपी सुप्रीमो हनुमान बेनीवाल मुलाक़ात की तो सियासी मायने क्या है यह तो समय ही बताएगा।

ाएगा।

ADVERTISEMENT

ADVERTISEMENT

यह भी देखे...

vinay mishra exclusive interview

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT