पहले भी थे, आज भी पायलट के साथ खड़े हैं किरोड़ी बाबा

राजस्थान तक

ADVERTISEMENT

Was there before even today Kirori Baba is standing with the pilot

social share
google news

किरोड़ी बाबा तो जनता से पहले ही अपील कर चुके हैं कि सचिन पायलट का अपमान हो तो उसे आपको बर्दाश्त नहीं करनी चाहिए। धौलपुर में जिस तरीके से गहलोत ने पायलट पर हमला बोला, पायलट भी प्रेस कॉन्फ्रेंस कर मुंह तोड़ा जवाब दिया। अब पायलट पेपर लीक और भ्रष्टाचार के मुद्दे पर जमीन पर उतर चुके हैं। 11 मई को पायलट अजमेर से जनसंघर्ष यात्रा की शुरूआत करेंगे। पायलट के इस कदम का किरोड़ी बाबा ने भी समर्थन किया है। 

ADVERTISEMENT

ADVERTISEMENT

यह भी देखे...

किरोड़ी बाबा ने ट्वीट करते हुए लिखा कि @SachinPilotउन्हीं मुद्दों को ले कर 11 मई को निकल पड़े हैं जिनका मैं बहुत समय से समाधान करवाना चाह रहा हूँ, मेरी सद्भावना उनके साथ है!!चूँकि मामला बड़ी मछलियों तक जाता है, और वो मछलियाँ सत्ता के तालाब में तैर रही है, SOG-ACB दबाव में काम कर रही है, अतः उनसे कोई न्याय की अपेक्षा करना व्यर्थ है…राजस्थान सरकार माँगों पर गौर नहीं कर पा रही है, इसलिए मुझे प्रसन्नता होगी कि कॉंग्रेस हाई-कमान से दबाव डलवाकर जाँच CBI को दी जाए जिससे पूरे मामले में युवाओं को न्याय मिले और उनका भविष्य सुरक्षित हो।

ADVERTISEMENT

ये पहला मौका नहीं है जब दोनों नेता किसी मुद्दे पर साथ आए हो, इससे पहले रामप्रसाद मीणा को न्याय दिलाने के लिए जब किरोड़ी बाबा धरने पर बैठे थे तो पायलट भी वहां पहुंचे थे। किरोड़ी लाल मीणा और सचिन पायलट की की छोटी सी मुलाकात ने राजस्थान की राजनीति में हलचल बढ़ा दी थी. पिछले दिनों कई बार सचिन और किरोड़ी लाल मीणा की बातें चर्चा में रही हैं। 

ADVERTISEMENT

फिलहाल पायलट टोंक से विधायक हैं। दौसा से पायलट और किरोड़ी बाबा दोनों सांसद रह चुके हैं. टोंक और दौसा दोनों पूर्वी राजस्थान में आते हैं. दोनों की मुलाकात के बाद से ये चर्च हो रही थी कि दोनों पूर्वी राजस्थान में अपने वोटर्स को संकेत देने की तैयारी है. पिछले चुनाव में पूर्वी राजस्थान में कांग्रेस को बड़ा फायदा हुआ था और बीजेपी को नुकसान हुआ था. ऐसे में सचिन और किरोड़ी के मेलमिलाप पर सबकी नजरें टिकीं हुई हैं.

Kirori Baba has already appealed to the public that if Sachin Pilot is insulted, you should not tolerate it. The manner in which Gehlot attacked the pilot in Dholpur, the pilot also gave a befitting reply in a press conference. Now the pilots have landed on the ground on the issue of paper leak and corruption. On May 11, Pilot will start the Jan Sangharsh Yatra from Ajmer. Kirori Baba has also supported this step of the pilot.

Kirori Baba wrote in a tweet that @SachinPilot has set out on May 11 with the same issues which I have been trying to get resolved for a long time, my goodwill is with him!! SOG-ACB is working under pressure, so it is futile to expect any justice from them…Rajasthan government is not able to pay heed to the demands, so I would be happy that the Congress High-Command The investigation should be handed over to the CBI by putting pressure so that the youth get justice in the whole matter and their future is secure.

This is not the first time that both the leaders have come together on any issue, earlier when Kirori Baba was sitting on a dharna to get justice for Ramprasad Meena, Pilot had also reached there. The small meeting of Kirori Lal Meena and Sachin Pilot had increased the stir in the politics of Rajasthan. The talks of Sachin and Kirori Lal Meena have been in discussion many times in the past.

At present, Pilot is the MLA from Tonk. Both Pilot and Kirori Baba have been MPs from Dausa. Tonk and Dausa both come in Eastern Rajasthan. After the meeting of both, it was being discussed that both are preparing to signal their voters in East Rajasthan. In the last election, the Congress had made a big gain in East Rajasthan and the BJP had suffered losses. In such a situation, everyone’s eyes are fixed on the reconciliation between Sachin and Kirori.

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT