स्वर्गीय Bhanwarlal Sharma से किसे इतनी नफरत किसे और क्यों ? ‘Churu बंद’, भारी बवाल!
Who hated late Bhanwarlal Sharma so much and why? ‘Churu closed’, huge uproar!
ADVERTISEMENT
Who hated late Bhanwarlal Sharma so much and why? ‘Churu closed’, huge uproar!
चुरू के सरदारशहर से 7 बार विधायक रहे और कांग्रेस के दिग्गज नेता पंडित भंवरलाल शर्मा.. जो आज इस दुनिया में भी नहीं हैं.. ना जाने कुछ लोगों को उनसे क्या दुश्मनी हो गई कि उनके जाने के बाद भी उनसे नफरत खत्म नहीं हो रही.. ये है सरदारशहर में स्वर्गीय भंवरलाल शर्मा का समाधी स्थल.. जहां बीती रात कुछ असमाजिक तत्वों ने जबरदस्त तोड़फोड़ मचाई.. आप देख सकते हैं पंडित भंवरलाल शर्मा के समाधी स्थल को किस तरह नुकसान पहुंचाने की कोशिश की गई है.. सारे खिड़कियों के शीशे तोड़े.. वहां रखे सारे गमले तोड़े.. और भंवरलाल शर्मा की मूर्ति को भी तोड़ने का प्रयास किया गया..
आपको बताएं कि इस घटना से स्वर्गीय भंवरलाल के समर्थक इनके गुस्साए कि आज चुरू बंद का ऐलान कर दिया। और शहर में जगह-जगह ऐसे ही नजारे देखने को मिले। विधायक और स्वर्गीय भंवरलाल के बेटे अनिल शर्मा इस घटना से काफी आहत हैं। फिलहाल उन्होंने मामले की शिकायत कर दी है और पुलिस यहां उपद्रव करने वालों की तलाश में जुटी है।
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT
Who hated late Bhanwarlal Sharma so much and why? ‘Churu closed’, huge uproar!
ADVERTISEMENT