'माफी मांग लो तो बख्श देंगे..' सलमान खान के घर पर फायरिंग के बाद क्यों होने लगी 27 साल पुराने इस केस की चर्चा?
जोधपुर के कांकाणी गांव में हिरण के शिकार मामले को लेकर सलमान खान पर आरोप लगते रहे हैं.
ADVERTISEMENT
जोधपुर के कांकाणी गांव में हिरण के शिकार मामले को लेकर सलमान खान पर आरोप लगते रहे हैं.
मुंबई में पिछले दिनों फिल्म अभिनेता सलमान खान (warning to Salman Khan) के घर पर फायरिंग के बाद में बवाल मचा हुआ है. इस बीच अखिल भारतीय बिश्नोई महासभा के अध्यक्ष देवेंद्र बुड़िया का बड़ा बयान सामने आया है. उन्होंने कहा है कि अगर सलमान खुद अपनी माफी का प्रस्ताव समाज को भेजे तो उस पर कुछ विचार किया जा सकता है. किसी और के माफी मांगने के कोई मायने नहीं हैं.
दरअसल, साल 1998 के दौरान जोधपुर (jodhpur) के कांकाणी गांव में हिरण के शिकार मामले को लेकर सलमान खान पर आरोप लगते रहे हैं. इसके चलते बिश्नोई समाज में सलमान खान के खिलाफ गुस्सा है. सलमान खान के घर पर फायरिंग के बाद 27 साल पुराने इस मामले की चर्चा एक बार फिर से तेज हो गई है.
"समाज के 29 नियमों में एक नियम माफी का भी है"
बिश्नोई समाज के अध्यक्ष का कहना है कि समाज सलमान खान को माफ कर सकता है. लेकिन इसके लिए उन्हें मंदिर में आकर शपथ लेकर माफी मांगनी पड़ेगी. वह पर्यावरण और वन्य जीवों की सुरक्षा को लेकर शपथ लेंगे तो विश्रोई समाज उन्हें माफ भी कर सकता है. समाज के प्रबुद्धजन आपस में बैठकर यह निर्णय ले सकते हैं. बुड़िया ने कहा "बिश्नोई समाज के 29 नियमों में एक नियम माफी का भी है. तो प्रबुद्धजन बैठकर इस पर विचार कर सकते हैं. बिश्नोई समाज अपने 29 नियमों के तहत उन्हें माफ कर सकता है."
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT