कांग्रेस के टिकट पर गुढ़ा लड़ते चुनाव तो मिलती हार? शिवसेना जॉइन करने के बाद कयासों का बाजार गर्म!

राजस्थान तक

ADVERTISEMENT

Would Gudha have lost if he contested the elections on Congress ticket? Market of speculations hot after joining Shiv Sena!

social share
google news

राजस्थान सरकार के बर्खास्त मंत्री राजेन्द्र गुढ़ा एक बार फिर से चर्चाओं में हैं। गुढ़ा इस बार अपने बयानों के चलते नहीं बल्कि इसलिए चर्चा है क्योंकि कांग्रेस पार्टी छोड़ कर शिवसेना का दामन थाम लिया है। गुढ़ा के बेटे शिवम के जन्मदिन पर उदयपुरवाटी पहुंचे महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने उन्हें शिवसेना ज्वाइन कराई। अब दल बदल कानून के तहत गुढ़ा की विधानसभा सदस्यता रद्द हो जाएगी।क्योंकि इस कानून के तहत यदि कोई निर्वाचित सांसद या विधायक यदि अपने दल की सदस्यता का परित्याग करता है तो उसकी सदस्यता रद्द या अयोग्य हो जाती है। आपको बता दें कि विधानसभा में राजस्थान में महिलाओं की स्थिति को लेकर कांग्रेस सरकार को घेरने के बाद राजेंद्र गुढ़ा को उनके मंत्री पद से बर्खास्त किया गया था। गुढ़ा को लेकर पिछले कई दिनों से कयास लग रहे थे कि गुढ़ा कांग्रेस छोड़ सकते हैं। अब आखिरकार राजेंद्र गुढ़ा ने लग रहे कयासों पर विराम लगाते हुए शिवसेना ज्वाइन कर ली है। इस दौरान एकनाथ शिंदे ने सीएम गहलोत पर निशाना साधते हुए लोगों से कहा कि आपका सीएम गुढ़ा से डर गया. राजेंद्र गुढ़ा अब तक 3 बार विधानसभा का चुनाव लड़े हैं, जिनमें से गुढ़ा 2 चुनाव जीतने में सफल रहे हैं। खास बात ये है कि 2008 और 2018 के विधानसभा चुनाव राजेंद्र गुढ़ा बसपा के टिकट पर जीते और जब 2013 में गुढ़ा ने कांग्रेस के टिकट पर चुनाव लड़ा तो गुढ़ा को हार नसीब हुई। हालांकि ये बात अलग है कि जीतने के साथ ही गुढ़ा दोनों बार बसपा के विधायकों को लेकर कांग्रेस में शामिल हुए और दोनों बार मंत्री भी बने। अब गुढ़ा शिवसेना का दामन थाम चुके हैं और माना जा रहा है कि गुढ़ा अब अपना अगला चुनाव इसी पार्टी से लड़ेंगे। आपका राजेंद्र गुढ़ा को लेकर क्या कुछ कहना है, कॉमेंट बॉक्स में हमें लिखकर बता सकते हैं।

Would Gudha have lost if he contested the elections on Congress ticket? Market of speculations hot after joining Shiv Sena!

ADVERTISEMENT

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT