भीलवाड़ा: बीच सड़क खड़े ट्रेलर से टकराई बस, ड्राइवर-कंडक्टर की मौत, 15 यात्री घायल
Bhilwara news: पुणे से भीलवाड़ा आ रही एक निजी ट्रैवल्स कंपनी की बस हादसे का शिकार हो गई. जानकारी के अनुसार बस बुधवार सुबह रतलाम के पास सड़क के बीचों बीच खड़े एक ट्रेलर से टकरा गई. हादसे में ड्राइवर और कंडक्टर की मौत हो गई. वहीं बस में सवार 15 यात्री घायल हो गए […]

Bhilwara news: पुणे से भीलवाड़ा आ रही एक निजी ट्रैवल्स कंपनी की बस हादसे का शिकार हो गई. जानकारी के अनुसार बस बुधवार सुबह रतलाम के पास सड़क के बीचों बीच खड़े एक ट्रेलर से टकरा गई. हादसे में ड्राइवर और कंडक्टर की मौत हो गई. वहीं बस में सवार 15 यात्री घायल हो गए हैं, जिनमें से दो की हालत गंभीर बताई गई है. घायलों का मध्यप्रदेश के रतलाम के सरकारी अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती करवाया गया है. दरअसल, भीलवाड़ा की जांगिड़ ट्रेवल्स की वीडियो कोच बस मंगलवार को पुणे से भीलवाड़ा के लिए रवाना हुई थी.
बुधवार अलसुबह रतलाम के पास सरवर जमुनिया रोड के बीच खड़े एक ट्रेलर से पीछे से टकरा गई. अचानक हुई इस टक्कर से बस में सवार यात्रियों चीख-पुकार मच गई. आवाज सुनकर आस पास के लोग इकट्ठा हुए और घायलों को बाहर निकाला. इस दर्दनाक हादसे में बस ड्राइवर रईस पठान निवासी भीलवाड़ा और कंडक्टर मोहम्मद साबिर निवासी जावरा, एमपी की केबिन में बुरी तरह से फंस गए थे. जिन्हें बिलपांक थाना पुलिस ने मौके पर पहुंचकर बाहर निकाला, तब तक इन दोनों की मौत हो चुकी थी.
पुलिस के अनुसार घायल 15 यात्रियों में चित्तौड़गढ़, उदयपुर, भीलवाड़ा, नीमच और केरल के यात्री शामिल हैं. सभी घायल यात्रियों को रतलाम के सरकारी अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती करवाया गया है. जिनमें से दो की हालत गंभीर बताई गई है. पुलिस की प्रारंभिक जांच में यह तथ्य सामने आया कि खराब हो जाने के कारण ट्रेलर को सड़क के बीच में ही खड़ा कर चालक चला गया था. मगर उसने आसपास कोई संकेत बोर्ड नहीं लगा रखे थे, इसी कारण यह बस ट्रेलर से टकरा गई.