चूरू: कोरोना को लेकर राजकीय अस्पताल में प्रशासन अलर्ट, ओपीडी मरीजों के लिए जारी की ये गाइडलाइन
Churu news: राज्य में फिर से कोरोना संक्रमण की एडवाइजरी के बाद चूरू के बी डी अस्पताल में प्रशासन अलर्ट हो गया है. अस्पताल अधीक्षक ने बिना मास्क आने वालों को ओपीडी की पर्ची नहीं देने के आदेश जारी किए हैं. सरकार द्वारा जारी गाइडलाइन के पालन के निर्देश जारी किए गए हैं. वहीं अस्पताल […]

Churu news: राज्य में फिर से कोरोना संक्रमण की एडवाइजरी के बाद चूरू के बी डी अस्पताल में प्रशासन अलर्ट हो गया है. अस्पताल अधीक्षक ने बिना मास्क आने वालों को ओपीडी की पर्ची नहीं देने के आदेश जारी किए हैं. सरकार द्वारा जारी गाइडलाइन के पालन के निर्देश जारी किए गए हैं. वहीं अस्पताल में आइसोलेशन वार्ड बनाया गया है.
अधीक्षक डॉ. हनुमान जयपाल ने बताया कि प्रदेश में कोरोना के नए वेरिएंट के मरीज मिले हैं. इसलिए मेडिकल कॉलेज और अस्पताल स्टाफ की बैठक ली गई. जिसमें कॉलेज और अस्पताल के डॉक्टर, नर्सिंग ऑफिसर, वार्ड बॉय, कंप्यूटर ऑपरेटर और सिक्योरिटी गार्ड सहित सभी विभागों के विभागाध्यक्ष मौजूद रहे. इस दौरान सभी को निर्देश दिए गए हैं कि अस्पताल में कोई भी व्यक्ति बिना मास्क नजर नहीं आए. पहले सभी को सलाह दी जाएगी उसके बाद भी कोई नहीं मानता तो जुर्माना लगाया जाएगा.
वहीं डॉक्टर को निर्देश दिए हैं कि ओपीडी में आने वाले कोरोना के संदिग्ध मरीजों की RTPCR करें. राजकीय अस्पताल में आइसोलेशन वार्ड बनाया गया है. अस्पताल प्रशासन की ओर से बनाई गई टीम हर वार्ड में जाकर व्यवस्थाओं का जायजा ले रही है. अधीक्षक ने कहा कि आदेश आएंगे तो आरटी पीसीआर जांच के लिए अलग से काउंटर बनाए जाएंगे.
यह भी पढ़ें...
यह भी पढ़ें: Rajasthan Weather News: प्रदेश में शुरू हुआ सर्दी का सितम, नए साल तक बढ़ेगी और ठंड