अपना राजस्थान

Rajasthan Weather News: प्रदेश में शुरू हुआ सर्दी का सितम, नए साल तक बढ़ेगी और ठंड

Rajasthan Weather News: चूरू जिला पिछले 5 दिनों से कोहरे के आगोश में हैं. सुबह 8:30 बजे तक शहर के अंदरूनी हिस्से में दृश्यता की दूरी 100 मीटर एवं बाहरी इलाकों में 50 मीटर से भी कम रही. कोहरे के कारण हाइवे पर वाहन हेडलाइट ऑन कर चल रहे हैं. सरदारशहर-भानीपुरा हाइवे, रतनगढ़-बीकानेर-फतेहपुर हाइवे पर कोहरे के कारण छोटे-बड़े वाहन रेंगते हुए चलते रहे. वाहनों की लाइट जलानी पड़ रही थी और सभी वाहनों को इंडिकेटर भी ऑन कर चलना पड़ रहा है. 27 दिसम्बर आते आते पारा जमाव बिन्दू से नीचे जाने की संभावना है. इसके बाद पश्चिमी विक्षोभ के चलते दो से तीन दिन तक हल्की राहत मिल सकती है. लेकिन नए साल के आगाज के साथ ही सर्दी जोर दिखाएगी और प्रदेशभर में हाड़ कंपाऊ सर्दी पड़ेगी.

चूरू-झुंझुनू व तारानगर साहवा के जिन इलाकों में घना कोहरा रहा, यहां फसलों की सिचाई के पानी के कारण गहरा कोहरा दिखाई दिया. इन इलाकों में दृश्यता सुबह 5:30 बजे 50 मीटर से भी कम रही है. रात का न्यूनतम तापमान 2.5 डिग्री रहा है, इससे फिलहाल कोहरे एवं नमी के कारण रबी की फसलों की चमक बढ़ गई है. मौसम विशेषज्ञ मानते हैं कि जिस तरीके से कोहरा ओर चल रहा है और दिन का तापमान बढ़ रहा है. ऐसे में रात के तापमान में गिरावट के कारण पाला आने की संभावना एक-दो दिन में हो सकती है.

कृषि अधिकारी का कहना है कि किसानों को रबी की फसल के बचाव के लिए हल्की सिंचाई करनी चाहिए तथा फसल के आसपास घास जलाकर रखें. इसके अलावा निर्धारित मात्रा में गंधक का छिड़काव करें. पिछले 3 दिनों में रात के तापमान में 3.9 डिग्री की गिरावट दर्ज की गई है. मौसम विशेषज्ञों का कहना है कि अब कोहरे में नमी में कमी आने के साथ ही रात के तापमान में और गिरावट होगी, यहां तक कि तापमान जमाव बिंदु के निकट पहुंच जाएगा.

यह भी पढ़ें: Paper Leak: आरोपियों ने बताई ये सच्चाई! प्लान बनाने से पकड़े जाने तक की पूरी कहानी

इस दौरान पाला पड़ने की आशंका भी है. पिछले 3 दिनों से तापमान में गिरावट के कारण सर्दी भी तेज हो गई है. शनिवार को दिन में चूरू का तापमान 20 व रात का 2.1 डिग्री रहा. 23 दिसंबर को दिन का तापमान 19 व रात का 4.2 डिग्री और 22 दिसंबर को दिन का तापमान 19.2 व रात का 6 डिग्री दर्ज किया गया था. सुबह सुबह काम पर जाने वाले या चाय की दुकान पर लोगों को चाय और अलाव के सहारे सर्दी से बचते देखा जा सकता है. सुबह जल्दी खुलने वाली सभी दुकानों के आगे लोगों का झुंड अलाव तपते दिखाई देते है.

यह भी पढ़ें: RPSC 2nd Grade Teacher Exam: आयोग ने 49 आरोपियों के खिलाफ लिया यह बड़ा एक्शन

2 Comments

Comments are closed.

जानिए कौन हैं खूबसूरत IAS परी बिश्नोई जो करने जा रही हैं बीजेपी MLA से शादी पंडित धीरेंद्र शास्त्री पर केस दर्ज, कुंभलगढ़ किले को लेकर दिया ये विवादित बयान, जानें महाराणा प्रताप के वंशज की BJP में जाने की चर्चाएं तेज, ऑस्ट्रेलिया से की है पढ़ाई जैसलमेर के ये 5 प्लेस हैं इतने खास कि मिस करना होगी बड़ी भूल, जानें पूरी डिटेल मात्र 2 घंटे में दिल्ली से जयपुर, वंदे भारत एक्सप्रेस का शेड्यूल जारी, देखें डिटेल राजस्थान: कौन हैं गायत्री विश्नोई, जिन्हें केजरीवाल ने सौंपी बड़ी जिम्मेदारी राजस्थान: उपप्रधान से कैसे बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष बने सीपी जोशी, देखें राजस्थान में इंटरकास्ट मैरिज करने पर अब मिलेंगे इतने लाख रुपये, जानें इस शाही ट्रेन में एक व्यक्ति का किराया है 18 लाख, अंदर महल जैसी सुविधाएं, देखें राजस्थान: CM गहलोत का बड़ा फैसला, किसानों को मिलेगी राहत, देखें कंगना उदयपुर में मनाएगी बर्थडे, इस खास जगह पर होगा सेलिब्रेशन, देखें राजस्थान की खूबसूरत IAS परी बिश्नोई ने बीजेपी MLA से की सगाई, देखें तस्वीरें नवरात्रि पर 200 लोग पड़े बीमार, IAS टीना डाबी ने ऐसे संभाला मोर्चा, देखें जया किशोरी ने बताया- क्या है विवाह? खुद की शादी को लेकर किया ये खुलासा ‘मैं ससुराल नहीं जाऊंगी…’ विदाई के बाद बीच रास्ते अड़ गई दुल्हन, जानें पूरा मामला नवरात्रि में पूजा करने उदयपुर के इस मंदिर में पहुंची कंगना रनौत, जानें क्या है मान्यता झालावाड़ में तोते भी हुए नशेड़ी, अफीम खाकर ऐसे रहते हैं मदमस्त, देखें इलाज से किया इनकार तो बढ़ेंगी हॉस्पिटल की मुश्किलें, जानें राइट टू हेल्थ की डिटेल IAS टीना की राह पर छोटी बहन रिया डाबी भी, देखें तस्वीरें राजस्थान से गुजर रहे देश के सबसे बड़े एक्सप्रेसवे के नाम हैं कई रिकॉर्ड्स, यहां जानें