गैंगस्टर राजू ठेहठ हत्याकांड के लिए रोहित गोदारा समेत 29 आरोपियों ने रची साजिश! 18 महीने बाद सामने आई बड़ी खबर

Sushil Kumar

ADVERTISEMENT

Rajasthantak
social share
google news

सीकर शहर के उद्योग नगर थाना इलाके में 3 दिसंबर 2022 को गैंगस्टर राजू ठेहठ (Raju theth Murder) हत्याकांड हुआ था. इस मामले में करीब 18 महीने बाद कोर्ट ने आरोपियों पर चार्ज लगाया. जिला और सत्र न्यायाधीश की अदालत ने गैंगस्टर राजू ठेहठ और ताराचंद की निर्ममता पूर्वक हत्या के 29 आरोपियों में से 27 आरोपियों पर चार्ज लगाया.

वहीं, अजमेर हाई सिक्योरिटी जेल में कार्यरत तत्कालीन जेल प्रहरी वीरेंद्र रावत और सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड के आरोपी सचिन भिवानी के अन्य जेल में होने के कारण दोनों पर चार्ज नहीं लगाया जा सका.  दोनों आरोपी के उपस्थित नहीं होने के कारण उनका चार्जफ्रेम पेंडिंग रखा गया है. ऐसे में इन दोनों आरोपियों पर 8 मई को चार्ज लगाया जाएगा.

रोहित गोदारा समेत कई अपराधी विदेश में

विशेष लोक अभियोजक राजेंद्र कुमार हुड्डा ने बताया कि मामले में 5 शूटर सहित कुल 27 आरोपियों पर चार्ज लगाया गया है. मामले में आरोपियों पर चार्ज तय होने के बाद अब ट्रायल शुरू होगा. इसके साथ ही हत्याकांड के मास्टरमाइंड रोहित गोदारा, वीरेंद्र चारण, ईश्वर कुमावत सहित अन्य अपराधी अभी भी विदेश में बैठे हैं. उनके खिलाफ पुलिस ने रेड कॉर्नर नोटिस भी जारी करवाया है.

इन आरोपियों पर लगाया चार्ज

आज जिन शूटर और आरोपियों पर चार्ज लगा है. उसमें से हत्याकांड में शामिल शूटर मनीष उर्फ बचिया, विक्रम गुर्जर उर्फ विक्रम बामरडा, जतिन वर्मा उर्फ जोनी पहलवान, सतीश कुमार उर्फ पहलवान है. यह आरोपी मामले में शूटर थे. जिन्होंने फायरिंग की वारदात को अंजाम दिया. इनके अलावा आरोपी राकेश मीणा, शक्ति सिंह रानोली, जीतू बलोद, दिनेश बारी, धनराज गहलोत, उमेश गहलोत, कमल डेलू बीकानेर, श्रवण खिंदासर, नेमीचंद गुर्जर, मुकेश उर्फ बल्लू, राकेश ओझा, गणेश ओझा, अशोक ईशरवाल, विजयपाल उर्फ फौजी, अजमेर हाई सिक्योरिटी जेल के तत्कालीन जेल प्रहरी योगेश वर्मा, कुलदीप उर्फ टीकू उर्फ केडी, सरजीत सिंह, गुलजारी उर्फ जीएल, शकील खान, सुदा व सरजीत बिश्नोई पर भी चार्ज लगाया गया है. इसके साथ ही हत्याकांड में शामिल दो आरोपी नाबालिग है.

यह भी पढ़ें...

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT