Jodhpur: पूरे परिवार के सामूहिक सुसाइड से शहर में सनसनी, दोनों बेटे और पत्नी के साथ नहर में कूदा युवक, पुलिस ने बताई ये कहानी

ADVERTISEMENT

Jodhpur: पूरे परिवार ने किया सामूहिक सुसाइड, दोनों बेटे और पत्नी के साथ नहर में कूदा युवक, पुलिस ने बताई ये कहानी
Jodhpur
social share
google news

Jodhpur: जोधपुर जिले में एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है. जहां एक परिवार ने सामूहिक रूप से आत्महत्या कर सभी को सहमा दिया. पुलिस को परिवार के मुखिया कंवरपाल (28) का शव मथानिया थाना इलाके के तिंवरी क्षेत्र में रेल ट्रैक पर मिला, वहीं उनकी पत्नी और 2 बेटों का शव राजीव गांधी नहर में मिला. अभी तक सुसाइड के कारण का पता नहीं चल पाया है. 
 
एसीपी पीयूष कविया ने बताया कि तिंवरी में रहकर मजदूरी करने वाले कंवरपाल आचार्य मंगलवार सुबह 11 बजे पत्नी और दोनों के बच्चों के साथ बाड़मेर ससुराल के लिए घर से निकला था लेकिन दोपहर में पुलिस को सूचना मिली की रेलवे ट्रैक पर एक शव पड़ा है, जिसकी पहचान कंवरलाल के रूप में हुई. पुलिस ने राजीव गांधी नहर कैनाल में जाली पर एक महिला व दो बच्चों के शव को गोताखोर की मदद से बाहर निकाला है.

दोनों के बीच हुआ था झगड़ा

एडीसीपी पूर्व नाजिम अली ने बताया कि कंवरपाल पत्नी-बच्चों को लेकर मोटरसाइकिल से नहर पर पहुंचा. इस बीच पति-पत्नी के बीच किसी बात को लेकर छिना-झपटी हो जाती है. इसी बीच पत्नी चिल्लाई थी, जिसकी आवाजा पास की ढाणी के लोगों ने सुना थी. वहीं पास की ढाणी से आते हुए लोगों को देख चारों पानी में कूदे गए. करीब पांच सौ मीटर आगे कंवरपाल नहर से निकला और गीले कपड़े में अपनी बाइक लेकर रवाना हुआ और कुछ दूर जाकर रेलवे ट्रेक पर ट्रेन के सामने कूद गया. एसीपी के अनुसार मृतक कंवरलाल की पत्नी पूनम और दोनो बेटों भरत और सौरभ के शव जोधपुर के महात्मा गांधी हॉस्पिटल की मोर्चरी में रखवा दिया गया है और मृतका पूनम के बाड़मेर में पीहर में परिजनों को सूचना दे दी गई है.

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT