नूंह हिंसा के पीछे अलवर का युवक जिम्मेदार! सोशल मीडिया के जरिए पाकिस्तान से रची गई पूरी साजिश?

राजस्थान तक

ADVERTISEMENT

Rajasthantak
social share
google news

Nuh violence accused has Rajasthan connection: हरियाणा के नूंह में हुई हिंसा का अब राजस्थान (Rajasthan news) कनेक्शन होने की बात कही जा रही है. इसे लेकर अलवर (Alwar news) पुलिस भी एक्शन मोड में है. कहा जा रहा है कि इस हिंसा की वजह एक भड़काऊ वीडियो पोस्ट है, जिसका कनेक्शन अलवर के युवक के सोशल मीडिया अकाउंट से है.

दरअसल, भड़काऊ पोस्ट करने वाले युवक के सोशल मीडिया अकाउंट पर अलवर राजस्थान लिखा हुआ है. जांच पड़ताल में सामने आया है की वीडियो वायरल करने वाला युवक पाकिस्तान का है और पाकिस्तान में बैठकर वो वीडियो वायरल कर रहा है. ऐसे में अलवर पुलिस ने मामले की जांच पड़ताल की. साइबर टीम की मदद से उसकी लोकेशन भी ट्रेस की गई. वहीं, अब फेसबुक व अन्य सोशल मीडिया एडमिनिस्ट्रेशन को युवक का अकाउंट बंद करने के लिए रिक्वेस्ट भेजी गई है.

बता दें कि नूंह हिंसा के बाद पुलिस की तरफ से पूरी सावधानी बरती जा रही है. सोशल मीडिया पर असामाजिक तत्व भड़काऊ भाषण व वीडियो पोस्ट कर रहे हैं. इसी बीच एक यूट्यूबर ने सोशल मीडिया पर अकाउंट (जो कि पाकिस्तान का बताया जा रहा है) पोस्ट किया. लेकिन उसने अकाउंट पर अपनी लोकेशन राजस्थान के अलवर जिले की बता रखी है.

पड़ताल में पता चला कि वह पाकिस्तान के इस्लामाबाद और लाहौर  के वीडियो बनाता है और पाकिस्तान का ही रहने वाला है. वीडियो वायरल होते ही अलवर पुलिस हरकत में आई. साइबर टीम की मदद से उस अकाउंट की जांच पड़ताल करवाई गई. पता चला किया अकाउंट पाकिस्तान से हैंडल होता है. इस पर लगातार भड़काऊ पोस्ट और वीडियो अपलोड किए गए. इस वीडियो को करीब 2 लाख लोगों ने देखा. इसके यूट्यूब चैनल पर 273 वीडियो पोस्ट है और करीब 8 हजार फॉलोअर्स है.

ADVERTISEMENT

यह भी पढ़ें...

आरोपी का अलवर से कनेक्शन!

अलवर पुलिस अधीक्षक आनंद शर्मा ने बताया कि मामले की जानकारी मिलते ही वीडियो की जांच करवाई गई. यह अकाउंट पाकिस्तान से बना हुआ है और पाकिस्तान से ही इस अकाउंट को हैंडल किया जा रहा है. जिस युवक ने वीडियो वायरल किया है. उसकी लोकेशन भी इस समय पाकिस्तान में है. एसपी ने कहा कि युवक मेवाती में गाने गाता है और उसका अलवर से कोई संबंध नहीं है. हो सकता है कि उसके पूर्वजों का अलवर से कोई संबंध रहा हो. लेकिन अभी उसका अलवर से कोई नाता नहीं है. इस वीडियो के संबंध में फेसबुक को अकाउंट बंद करने के लिए पत्र लिखा गया है. एसपी ने कहा कि अगर इस संबंध में कोई कार्यवाही नहीं होती है तो पुलिस मुख्यालय से संपर्क करके आगे की कार्रवाई की जाएगी. साथ ही अलवर पुलिस अधीक्षक ने लोगों से वीडियो वायरल नहीं करनी और भड़काऊ वीडियो पर ध्यान नहीं देने की अपील की है.

रिपोर्टः हिमांशु शर्मा, राजस्थान तक

ADVERTISEMENT

भीलवाड़ा गैंगरेप केस: जांच के लिए बुलाई गई स्पेशल टीम, पुलिस ने कहा- आरोपियों को कड़ी सजा दिलवाएंगे

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT