Rajasthan: सरकारी योजना के सेनेटरी पैड को ट्रक में भरकर ले जा रहे थे नोएडा, CGST टीम ने रोका तो मचा हड़कंप!

Ashok Sharma

ADVERTISEMENT

Rajasthantak
social share
google news

राजस्थान (Rajasthan News) की युवतियों और महिलाओं को सेनेटरी नैपकिन (sanitary pads) बांटने के लिए गहलोत सरकार में उड़ान योजना शुरू हुई थी. अब इन सेनेटरी पैड्स की अवैध खरीद-फरोख्त का भंडाफोड़ हुआ है. वह भी छोटी-मोटी मात्रा में नहीं, बल्कि सेनेटरी पैड्स का एक ट्रक भरकर राज्य से बाहर ले जाने का मामला सामने आया है. सीजीएसटी विभाग ने इसको लेकर बड़ी कार्रवाई की है.

जोधपुर के बासनी थानाधिकारी शफीक खान ने बताया कि मंगलवार रात को सीजीएसटी विभाग ने सांगरिया के पास नाकाबंदी करके नोएडा जा रहे ट्रक को रुकवाया. ट्रक में राजस्थान सरकार की ओर से मुफ्त वितरित होने वाले उड़ान योजना के सेनेटरी नेपकिन भरे थे. सीजीएसटी विभाग की सूचना पर बासनी पुलिस ने ट्रक चालक को गिरफ्तार कर लिया है.

 

 

ट्रक से बरामद हुए 1.70 लाख सेनेटरी पैड

सीजीएसटी विभाग के निरीक्षक लीलाधर जाट ने बासनी थाने में दी रिपोर्ट में बताया कि बरामद किए गए ट्रक में एक लाख 70 हजार नैपकिन निकले हैं. सरकारी योजना के नैपकिन नोएडा की मेसर्स बालाजी इंडस्ट्रीज नोएडा के सेक्टर 63 जा रहे थे. यह नेपकिन पोकरण से रवाना हुए थे. प्रारंभिक पूछताछ में सामने आया है कि राजस्थान से यह नैपकिन नोएडा में नई पैकिंग के साथ बाजार में बेचने के लिए ले जा रहे थे. सरकार ने यह नैपकिन पश्चिम राजस्थान के ग्रामीण इलाकों में वितरण के लिए भेजे थे लेकिन जिम्मेदारों ने इनका वितरण नहीं किया. जिसे अब राज्य के बाहर के लोगों को बेचा गया है. 

यह भी पढ़ें...

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT