Video: कही और से खरीद रहा था शराब! ठेके के मालिक को नहीं आया रास और युवक की पीट-पीटकर कर दी हत्या

राजस्थान तक

ADVERTISEMENT

राजस्थान में शराब माफियाओं द्वारा एक दलित युवक की मारपीट कर हत्या का मामला तूल पकड़ चुका है. यह मामला झुंझुनूं के सूरजगढ़ थाना इलाके का है.

social share
google news

राजस्थान में शराब माफियाओं द्वारा एक दलित युवक की मारपीट कर हत्या का मामला तूल पकड़ चुका है. यह मामला झुंझुनूं (JhunJhunu News) के सूरजगढ़ थाना इलाके का है. जहां 14 मई को बलोदा गांव में शराब माफियाओं ने गांव के युवक रामेश्वर वाल्मीकि का अपहरण कर बेहरमी से मारपीट कर हत्या कर दी गई. युवक के साथ इस बर्बरतापूर्वक मारपीट के 2 वीडियो भी सामने आए हैं. जिसमें शराब माफिया युवक के पैर बांधकर लाठियों से जमकर मारपीट करते नजर आ रहे हैं.  

इस प्रकरण में आरोपियों की पहचान हिस्ट्रीशीटर दीपेंद्र उर्फ चिंटू राजपूत निवासी बलौदा, प्रवीण उर्फ पीके मेघवाल निवासी बलौदा, प्रवीण उर्फ बाबा मेघवाल निवासी उरीका, सुभाष उर्फ चिंटू मेघवाल निवासी बलौदा और सतीश उर्फ सुखा मेघवाल निवासी बलौदा के तौर पर हुई है. साथ ही एक नाबालिग को निरूद्ध किया है.

 

 

जब बेहोश हो गया युवक तो आरोपी ले गए हॉस्पिटल

हैरानी की बात यह है कि इस पूरे विवाद के पीछे की वजह शराब माफिया के ठेके से शराब नहीं लेना वजह है. दरअसल, मृतक युवक कहीं से हथकढ़ शराब का जुगाड़ कर सेवन कर रहा था. उसे डराने और सबक सिखाने के लिए आरोपियों ने उसका और जेठूराम नायक का अपहरण किया. इसके बाद अपनी शराब की गोदाम में ले जाकर दोनों के साथ बेरहमी से मारपीट की थी. मारपीट में रामेश्वर वाल्मिकी बेहोश हो गया. इसके बाद आरोपी उसका इलाज करवाने के सतनाली के अस्पताल भी लेकर गए. लेकिन वहां पर चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. इसके बाद आरोपी रामेश्वर वाल्मिकी का शव उसके घर पर पटककर चले गए.

 

ADVERTISEMENT

यह भी देखे...

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT